पर्यटन मंत्रालय
पर्यटन मंत्रालय ने भारत में एमआईसीई उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय रणनीति और कार्य योजना के मसौदे पर प्रतिक्रिया आमंत्रित की
मंत्रालय को सुझाव 30 जून, 2021 तक या उससे पहले भेजे जा सकते हैं
Posted On:
18 JUN 2021 5:00PM by PIB Delhi
एमआईसीई बैठक, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियों के लिए एक संक्षिप्त शब्द है। एमआईसीई व्यावसायिक पर्यटन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है, जो अवकाश पर्यटन के साथ आपस में मेल खाता है। यह तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है और इससे देश को कई फायदे हैं। विशाल क्षमता होने के बावजूद, वैश्विक एमआईसीई कारोबार के लगभग 1 प्रतिशत के साथ भारत अपेक्षाकृत निचले स्थान पर मौजूद है। दूसरी ओर, भारत के पास एक बड़ा निर्गामी एमआईसीई बाजार है और यह महत्वपूर्ण रूप से वृद्धि कर रहा है।
पर्यटन मंत्रालय ने एमआईसीई की अपार क्षमता को पहचाना है और पर्यटन के इस विशिष्ट क्षेत्र के प्रचार और विकास पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। पर्यटन मंत्रालय ने इसके अनुसार भारत में एमआईसीई उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक मसौदा राष्ट्रीय रणनीति और कार्य योजना तैयार की थी, जिसे पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट https://tourism.gov.in/ पर उपलब्ध निम्नलिखित लिंक से "नया क्या है" अनुभाग के तहत पहुँचा जा सकता है।"
https://tourism.gov.in/sites/default/files/2021-06/Draft%20Strategy%20for%20MICE%20tourism%20June%2012.pdf
मसौदा रणनीति दस्तावेज को अंतिम रूप देने और दस्तावेज को अधिक व्यापक बनाने के लिए आगे बढ़ने से पहले, पर्यटन मंत्रालय ने राष्ट्रीय रणनीति और कार्य योजना के मसौदे पर प्रतिक्रिया/टिप्पणियां/सुझाव आमंत्रित किए हैं। टिप्पणियों को 30 जून, 2021 तक या उससे पहले ई-मेल आईडी: js.tourism[at]gov[dot]in, bibhuti.dash72[at]gov[dot]in, prakash.om50[at]nic[dot]in. पर पर्यटन मंत्रालय को भेजा जा सकता है।
*******
एमजी/एएम/एमकेएस/सीएस
(Release ID: 1728282)
Visitor Counter : 266