स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 अपडेट

Posted On: 05 JUN 2021 9:25AM by PIB Delhi

भारत में पिछले 24 घंटों में 1.20 लाख दैनिक नए मामले दर्ज हुए जो 58 दिनों में सबसे कम है

निरंतर गिरावट के रुझान के साथ, भारत के सक्रिय मामले और कम होकर 15,55,248 पर आ गए, जो लगातार 9 दिनों से 2 लाख से कम हैं

पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 80,745 की कमी

अभी तक देश भर में कोविड संक्रमण से 2.67 करोड़ से अधिक व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,97,894 रोगी स्वस्थ हुए

पिछले लगातार 23 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही

राष्ट्रीय रिकवरी दर में निरंतर स्थिर वृद्धि, आज यह 93.38 प्रतिशत तक पहुंची

साप्ताहिक पोजिटिविटी दर वर्तमान में 6.89 प्रतिशत है

दैनिक पोजिटिविटी दर और गिर कर 5.78 प्रतिशत तक आई, लगातार 12 दिनों से यह 10 प्रतिशत से कम है

जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 36.1 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 22.78 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं

***

एमजी/एम/एसकेजे/एसएस


(Release ID: 1724610) Visitor Counter : 216