उप राष्ट्रपति सचिवालय
उप राष्ट्रपति ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
प्रविष्टि तिथि:
25 MAY 2021 4:43PM by PIB Delhi
उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि –
“मैं भगवान बुद्ध के जन्म-दिन 'बुद्ध पूर्णिमा' के पावन अवसर पर अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
भगवान बुद्ध इस धरती के महानतम आध्यात्मिक गुरुओं में से एक थे। भगवान बुद्ध द्वारा दिया गया शांति, भाईचारा और करुणा का शाश्वत संदेश समग्र विश्व के मनुष्यों को नैतिक मूल्यों और संतोष पर आधारित जीवन जीने की दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।
हमारे देश में त्यौहार, परिजनों और मित्रों के साथ परस्पर मिलने और उत्सव मनाने का एक महान अवसर होता है, परंतु कोविड-19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मैं अपने नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि इस त्यौहार को वे अपने घरों के भीतर और कोविड-संबंधी स्वास्थ्य और स्वच्छता नयाचारों का पालन करते हुए मनाएँ।
खुशी के इस अवसर पर हम सभी भगवान बुद्ध द्वारा दिखाए गए करुणा और सहिष्णुता के मार्ग का अनुसरण करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताएँ।"
*****
एमजी/एएम/डीवी
(रिलीज़ आईडी: 1721666)
आगंतुक पटल : 284