स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड राहत सहायता पर अपडेट


अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 13,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसट्रेटर, 15,800 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 10,000 से अधिक वेंटिलेटर/बीआई पीएपी, ~6.1 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन को शीघ्रता से वितरित किया गया/ भेजा गया है।

Posted On: 20 MAY 2021 4:44PM by PIB Delhi

भारत सरकार को 27 अप्रैल, 2021 से विभिन्न देशों/संगठनों से कोविड-19 राहत चिकित्सा आपूर्तियों और उपकरणों का अंतरराष्ट्रीय सहयोग मिल रहा है। इन्हें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को तत्काल भेजा/वितरित किया जा रहा है।

27 अप्रैल, 2021 से 19 मई, 2021 तक कुल मिलाकर 13,093 ऑक्सीजन कंसट्रेटर, 15,801 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 10,425 वेंटिलेटर/बीआई पीएपी, ~6.1 लाख रेमडेसिविर शीशियों को सड़क और वायु मार्ग के माध्यम से वितरित किया गया/ भेजा गया है।

ओंटारियो (कनाडा), कुवैत, ओमान, म्यांमार, यूएसआईएसपीएफ और यूके मेडिकल एड इंटरनेशनल से 18/19 मई, 2021 को प्राप्त बड़े खेप

 

खेप

मात्रा

ऑक्सीजन कंसट्रेटर

219

वेंटिलेट/बीआई-पीएपी/सीपीएपी

500

*इसके अतिरिक्त प्राप्त पीपीई और वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया ट्यूब

राहत सामग्रियों को राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और संस्थानों को तुरंत आवंटन और सुव्यवस्थित वितरण करना एक सतत प्रयास है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नियमित आधार पर इसकी व्यापक निगरानी कर रहा है। अनुदान, सहायता और दान के रूप में बतौर अंतरराष्ट्रीय सहयोग विदेशी कोविड राहत सामग्री की प्राप्ति और आवंटन के समन्वय के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में एक समर्पित समन्वय प्रकोष्ठ बनाया गया है। 26 अप्रैल, 2021 से इस प्रकोष्ठ ने काम करना शुरू कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की है और 2 मई, 2021 से इसे लागू किया गया है।

*****

एमजी/एएम/एचकेपी



(Release ID: 1720415) Visitor Counter : 213