वित्त मंत्रालय
आर्थिक मामले विभाग तथा न्यू डेवेलपमेंट बैंक संयुक्त रूप से ‘सामाजिक अवसंरचना वित्तपोषण और डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग’पर एक वर्चुअल सेमिनार का आयोजन करेंगे
Posted On:
11 MAY 2021 12:47PM by PIB Delhi
भारत सरकार के वित मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग तथा न्यू डेवेलपमेंट बैंक (एनडीबी) भारतीय ब्रिक्स चेयरशिप, 2021 के तहत आर्थिक तथा वित्तीय सहयोग एजेडा के एक हिस्से के रूप में संयुक्त रूप से ‘सामाजिक अवसंरचना वित्तपोषण और डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग’पर 13 मई, 2021 को एक वर्चुअल सेमिनार का आयोजन करेंगे।
कोविड-19 महामारी ने सामाजिक अवसंरचना में निवेश करने के महत्व पर फिर से बल दिया है और उन्नत तथा उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले दोनों प्रकार के देशों में डिजिटल टेक्नोलॉजी के लाभ के महत्व को रेखांकित किया है। जिन चुनौतियों का सामना किया गया है, वे सभी के लिए, विशेष रूप से ब्रिक्स देशों के लिए समान हैं। आगे के रास्ते की रूपरेखा बनाने के लिए टिकाऊ तंत्र के निर्माण करने और सामाजिक, आर्थिक तथा डिजिटल विकास के साथ जुड़े समान लाभों को साझा करने में बहुत संभावना है।
इस सेमिनार में सार्वजनिक तथा निजी दोनों ही क्षेत्रों के उच्च स्तरीय प्रतिभागी शामिल होंगे तथा सामाजिक अवसंरचना वित्तपोषण और 21वीं सदी में डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग से संबंधित मुख्य मुद्दों पर फोकस करेंगे।
पैनल चर्चाओं तथा दो विषयगत सत्रों के दौरान विभिन्न विषयों जैसे-
- टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक अवसंरचना में निवेश करने के महत्व
- सामाजिक अवसंरचना में निवेश करने से संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए कदम
- निजी क्षेत्र सहभागिता को बढ़ाने के लिए परियोजनाओं को जोखिममुक्त बनाने के तरीके
- कोविड-19 से रिकवरी के बाद स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा बढ़ाने के लिए सामाजिक अवसंरचना में डिजिटल टेक्नोलॉजी को समेकित करने का महत्व तथा
- ब्रिक्स देशों में सामाजिक अवसंरचना के वित्तपोषण के लिए व्यवहार्य प्रतिरूपों तथा साधनों के रेंज की खोज करना, पर विचार विमर्श किया जाएगा।
आर्थिक मामले सचिव श्री अजय सेठ उद्घाटन भाषण देंगे जिसके बाद एनडीबी के अध्यक्ष श्री मार्कोस ट्रोयजो का संबोधन होगा। मुख्य भाषण कोलंबिया विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंटके निदेशक प्रो.जेफ्री डी. सैश द्वारा दिया जाएगा।
एमजी/एएम/एसकेजे/डीसी
(Release ID: 1717664)
Visitor Counter : 259