संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

डाक विभाग ने सीमा शुल्क विभाग के साथ मिलकर हेल्पलाइन सुविधा शुरू की, इसके जरिए कोविड-19 से संबंधित आपातकालीन सामग्रियों की जल्द से जल्द डिलिवरी की जाएगी

Posted On: 07 MAY 2021 3:52PM by PIB Delhi

कोविड-19 की हालिया दूसरी लहर के दौरान, डाक विभाग, सीमा शुल्क अधिकारियों के सहयोग से, विदेश से आने वाली आपातकालीन सामग्री जैसे  ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, उपकरण, दवाइयों आदि का तेजी से क्लीयरेंस, प्रोसेसिंग और डिलिवरी कर रहा है। इस संबंध में एक सार्वजनिक सूचना डाक विभाग, संचार मंत्रालय द्वारा जारी की गई है।

सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि इस तरह के शिपमेंट की मंजूरी और तेजी से वितरण को सुविधाजनक पाने के लिए, डाक विभाग के सम्मानित ग्राहक / आमजनजो विदेश से डाक के माध्यम से भेजे गए इस तरह की शिपमेंट का इंतजार कर रहे हैं, उनको इस सार्वजनिक सूचना के जरिए सूचित किया जाता है कि वे अपनी कन्साइनमेंट का विवरण (नाम, मोबाइल नंबर ई-मेल आईडी, ट्रैकिंग आईडी, पोस्टिंग और डिलिवरी पता) इन ई-मेल पर भेज सकते हैं- “adgim2@indiapost.gov.inया dop.covid19[at]gmail[dot]com”या नीचे दिए गए नोडल अधिकारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से विवरण भेज सकते हैं।

डाक विभाग के नोडल अधिकारियों की सूची

  1. श्री अरविंद कुमार- 9868378497
  2. श्री पुनीत कुमार-9536623331

 

एमजी/एएम/पीएस/डीसी



(Release ID: 1716859) Visitor Counter : 242