वित्‍त मंत्रालय

सीमा-शुल्क अधिकारियों के पास 3,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कोई खेप लंबित नहीं: वित्त मंत्रालय

Posted On: 03 MAY 2021 8:25PM by PIB Delhi

माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष सीमा-शुल्क अधिकारियों के द्वारा 3,000 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की एक खेप को लंबित रखने के मामले में सरकार के वकील ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में ऐसी कोई भी खेप सीमा-शुल्क अधिकारियों के पास लंबित नहीं है।

हालांकि, सोशल मीडिया में इस तरह की खबरों का अंबार था कि सीमा-शुल्क अधिकारियों के पास 3,000 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की एक खेप लंबित हैं। हमने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ इस मामले की एक बार फिर से जाँच की है लेकिन सीमा-शुल्क के अधिकारियों के पास ऐसी कोई खेप नहीं है। हालाँकि, इस मामले में एक फोटोग्राफ ट्विटर पर भी डाली गई है कि अगर किसी को इन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के स्थल की सही जानकारी है, तो वह हमें इसकी सूचना दे सकता है और हम पर इस पर शीघ्र कार्रवाई करेंगे।

****

एमजी/एएम/एसएस



(Release ID: 1715847) Visitor Counter : 217