रक्षा मंत्रालय

एयर वाइस मार्शल आशुतोष शर्मा द्वारा कथित तौर पर लिखे गए व्हाट्सएप संदेश पर स्पष्टीकरण

Posted On: 25 APR 2021 12:51PM by PIB Delhi

बैंगलोर में वायुसेना कमान अस्‍पताल (सीएचएएफबी) के एयर मार्शल आशुतोष शर्मा के एक कथित व्हाट्सएप मैसेज में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भाप लेने की सलाह दी जा रही थी।

यहां यह स्पष्ट किया जा रहा है कि बंगलौर में कोई भी एयर मार्शल आशुतोष शर्मा नहीं हैं। बंगलौर में वायुसेना के कमान अस्‍पताल के प्रमुख एयर वाइस मार्शल आशुतोष शर्मा हैं और यह मैसेज उन्‍होंने नहीं लिखा है।

वायुसेना और एयर वाइस मार्शल आशुतोष शर्मा का मैसेज में किए जा रहे दावे से कोई लेना-देना नहीं है। कोरोना के लक्षणों वाले किसी भी व्‍यक्ति को उपचार के लिए डॉक्‍टर की सहायता लेनी चाहिए।

***

एमजी/एएम/एबी/डीवी



(Release ID: 1713961) Visitor Counter : 279