रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

 रेमेडिसविर का उत्पादन करने के लिए 25 नए उत्पादन स्थलों को मंजूरी


रेमेडिसविर की उत्पादन क्षमता 40 लाख शीशियां/महीने से बढ़ाकर 90 लाख शीशियां/महीने हुई

बहुत जल्द रेमेडिसविर का उत्पादन 3लाख शीशियां/दिन होगा

प्रविष्टि तिथि: 23 APR 2021 7:53PM by PIB Delhi

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख मंडावी ने कहा कि 12 अप्रैल से रेमेडिसविर का उत्पादन करने के लिए 25 नए उत्पादन स्थलों को मंजूरी प्रदान की गई है।उन्होंने कहा कि “उत्पादन क्षमता बढ़कर अब प्रति माह 90 लाख शीशियों तक हो गई है, जो कि पहले 40 लाख शीशियां प्रति महिने थी। रेमेडिसविर का बहुत जल्द उत्पादन 3 लाख शीशियां/ दिन हो जाएगा। दैनिक रूप से उत्पदान की निगरानी की जा रही है और हम रेमेडिसविर की आपूर्ति करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

 

*******

एमजी/एएम/एके


(रिलीज़ आईडी: 1713700) आगंतुक पटल : 289
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Punjabi , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Gujarati , Kannada