प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने श्री गुरु तेगबहादुर जी का 400वां प्रकाशोत्सव मनाने के लिए उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की
Posted On:
08 APR 2021 2:09PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आजसिखों के 9वें गुरु श्री गुरुतेग बहादुर जी का400वां प्रकाशोत्सवआयोजित करने के लिए उच्चस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।
बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सवआयोजित करने के प्रधानमंत्री के शानदार विज़न के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने श्री गुरु तेगबहादुर जी द्वारा धार्मिक आजादी के लिए दिए गए विभिन्न योगदानों और बलिदान को याद किया। इन प्रतिनिधियों ने प्रकाशोत्सव के लिए कुछ जानकारियां व सुझाव दिए और कहा कि उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करना जरूरी है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ऐसे सामूहिक प्रयास किये जाने चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि गुरु तेगबहादुर जी का संदेश सभी तक पहुंचे। संस्कृति सचिव ने प्रकाशोत्सव के लिए अब तक दिए गए सुझावों पर एक प्रस्तुति दी।
बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नेउन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि गुरु तेगबहादुर जी का 400वां प्रकाशोत्सव हमारा सौभाग्य और राष्ट्रीय कर्तव्य है। उन्होंने गुरु तेगबहादुर जी के जीवन की शिक्षाओं को साझा करते हुए कहा कि हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन शिक्षाओं को युवा पीढ़ी समझे और दुनियाभर में डिजिटल माध्यमों से उनके संदेश का आसानी से प्रसार किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सिख गुरु परम्परा संपूर्ण जीवन का दर्शन है। यह सरकार का सौभाग्य और अच्छी किस्मत है कि उसे सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व, श्री गुरु तेगबहादुर जी का 400वां प्रकाशोत्सव और सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व मनाने का अवसर मिला।
बैठक में हुए विचार-विमर्श की विस्तृतचर्चा करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाशोत्सव मनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए वर्षभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों का आयोजन इस प्रकार होना चाहिए जिसमें न केवल श्री गुरु तेगबहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं को शामिल किया जाए, बल्कि दुनियाभर में फैली समूची गुरु परम्परा को भी शामिल किया जाए। दुनिया भर में सिख समुदाय और गुरुद्वारों द्वारा की जा रही समाज सेवा की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सिख परम्परा के इस पहलू के बारे में उपयुक्त अनुसंधान और प्रलेखन किया जाना चाहिए।
बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश, राज्यसभा में विपक्ष के नेता श्री मल्लिकार्जुन खडगे, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह,राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर, सांसद श्री सुखबीर सिंह बादल, श्री सुखदेव सिंह ढींढसा, पूर्व सांसद श्री तरलोचन सिंह, अमूल के प्रबंध निदेशक श्री आर.एस. सोढ़ीऔरजाने-माने विद्वान श्री अमरजीत सिंह ग्रेवालभी उपस्थित थे।
***
एमजी/एएम/केपी/वाईबी/एसके
(Release ID: 1710452)
Visitor Counter : 303
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Bengali
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam