राष्ट्रपति सचिवालय

राष्‍ट्रपति के हृदय की आज सुबह एम्‍स में बाईपास सर्जरी की गई

प्रविष्टि तिथि: 30 MAR 2021 6:14PM by PIB Delhi

भारत के राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की आज सुबह हृदय की बाईपास सर्जरी की गई। यह सर्जरी नई दिल्‍ली स्थित एम्‍स अस्‍पताल में की गई।

सर्जरी पूरी तरह सफल रही।

उनकी स्थिति स्थिर है और वरिष्‍ठ डॉक्‍टरों का एक दल उनके स्‍वास्‍थ्‍य की गहन निगरानी कर रहा है।

 

***

एमजी/एएम/एसएम/केके


(रिलीज़ आईडी: 1708539) आगंतुक पटल : 319
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Odia , Tamil , Telugu