उप राष्ट्रपति सचिवालय
उपराष्ट्रपति ने होली के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
Posted On:
29 MAR 2021 11:02AM by PIB Delhi
उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने होली के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उनके संदेश का संपूर्ण मूल पाठ निम्नलिखित है –
‘‘रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर पर मैं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
देश भर में अत्यधिक हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया जाने वाला होली का रंगारंग त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। होली देश के प्रत्येक नागरिक के साथ मिल-जुल कर खुशियां बांटने की क्षमता का भी प्रतीक है। बसंत ऋतु के इस त्योहार के दौरान आकर्षक रंगों का मिश्रण हमारी मिश्रित संस्कृति और सभ्यता के साझे मूल्यों का भी अनुस्मारक है।
हमारे देश में, त्योहार सदैव परिवार और मित्रों के साथ मिलकर खुशियां मनाने के अवसर होते हैं। लेकिन इस बार, कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी को देखते हुए मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे कोविड-स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी नयाचारों का पालन करते हुए इस पर्व को मनायें।
मैं कामना करता हूँ कि यह त्योहार हमारे जीवन में शांति, सौहार्द्र, समृद्धि और खुशियां लेकर आए।’’
***
एमजी/एएम/आरआरएस - 9604
(Release ID: 1708256)
Visitor Counter : 278