रक्षा मंत्रालय

कोरिया गणराज्य के रक्षा मंत्री 25 से 27, मार्च 2021 तक भारत यात्रा पर

प्रविष्टि तिथि: 25 MAR 2021 10:52AM by PIB Delhi

कोरिया गणराज्‍य के राष्‍ट्रीय रक्षा मंत्री श्री सुह वूक 25 से 27 मार्च  2021 तक भारत की यात्रा पर आएंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे नई दिल्‍ली में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से परस्‍पर हित के अन्‍य क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्‍ट्रीय विषयों के साथ-साथ भारत-कोरिया गणराज्‍य के बीच रक्षा सहयोग पर बातचीत करेंगे। दिल्‍ली कैंट में कोरिया गणराज्‍य के रक्षा मंत्री भारत के रक्षा मंत्री के साथ संयुक्‍त रूप से भारत-कोरियाई मित्रता पार्क का उद्घाटन करेंगे।

अपनी यात्रा के दौरान कोरिया गणराज्‍य के राष्‍ट्रीय रक्षा मंत्री आगरा भी जाएंगे।

***

 

एमजी/एएम/एजी/केके


(रिलीज़ आईडी: 1707506) आगंतुक पटल : 318
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Odia , Malayalam