सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

देवेन्‍द्र कुला वेल्‍लालर समुदाय को अनुसूचित जाति समुदाय की सूची से हटाने संबंधी खबर पर सामाजिक न्‍याय तथा अधिकारिता मंत्रालय का स्‍पष्‍टीकरण  

प्रविष्टि तिथि: 15 FEB 2021 3:07PM by PIB Delhi

सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय ने कहा है कि देवेन्‍द्र कुला वेल्‍लालर समुदाय को अनुसूचित जाति की सूची से अलग करने के बारे में मीडिया में आई रिपोर्टें पूरी तरह गलत सूचना पर आधारित हैं।

मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि यह समाचार भ्रामक है और वास्‍तविक स्थिति पर प्रकाश नहीं डालता। मंत्रालय ने कहा है कि मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जाति समुदायों की श्रेणियों (7) के लिए मंजूरी दी है जो कि तमिलनाडु की अनुसूचित जातियों की सूची का हिस्‍सा होगी। इसलिए अनुसूचित जातियों की सूची से अलग करने और उन्‍हें अन्‍य पिछड़ा वर्ग बनाने के बारे में दिया गया वक्‍तव्‍य पूरी तरह गलत है और यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि यह वक्‍तव्‍य सही स्थिति को नहीं दिखाता है।

मंत्रालय ने आगे स्‍पष्‍ट किया है कि तमिलनाडु के अनुसूचित जाति समुदायों की श्रेणियों (7) के लिए विधेयक लोकसभा में पहले ही प्रस्‍तुत किया गया है।

***

एमजी/एएम/एजी/एमबी


(रिलीज़ आईडी: 1698126) आगंतुक पटल : 448
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Punjabi , Tamil , Telugu