युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

एसएआई ने कुश्‍तीबाजी राष्‍ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोविड नियमों की अवहेलना को लेकर रिपोर्ट मांगी

Posted On: 24 JAN 2021 2:23PM by PIB Delhi

भारतीय खेल प्राधिकरण ने उन मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया है जिनमें कहा गया है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए एसओपी में सोशल डिस्‍टेंसिंग नियमों तथा अन्‍य कार्यवाहियों का 23 जनवरी को नोएडा स्‍टेडियम में आयोजित कुश्‍तीबाजी राष्‍ट्रीय प्रतियोगिताओं में कथित रूप से उल्‍लंघन किया गया।

एसएआई के महानिदेशक संदीप प्रधान ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि हमने इस मामले को भारतीय कुश्‍तीबाजी फेडरेशन के समक्ष उठाया है और उन्‍हें समझाया कि प्रतियोगिताओं के लिए एसओपी का सख्‍ती से अनुपालन किया जाए। हमने कथित उल्‍लंघन पर फेडरेशन से सोमवार तक रिपोर्ट भी मांगी है। फेडरेशन ने प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का आश्‍वासन दिया है।

एसएआई ने एथलीटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन करने हेतु सभी राष्‍ट्रीय खेल फेडरेशनों को संवेदनशील बनाने के लिए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से भी आग्रह किया है।

 

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एमबी



(Release ID: 1691879) Visitor Counter : 149