रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय ने "1971 में बांग्लादेश की आज़ादी" पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की

Posted On: 11 JAN 2021 6:05PM by PIB Delhi

आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 2021 की तैयारियों के रूप में तथा 1971 में बांग्लादेश की आज़ादी के युद्ध के पचास वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रक्षा मंत्रालय द्वारा माइगॉवके साथ मिलकर दिनांक 11 जनवरी से 22 जनवरी 2021 के बीच एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । इस क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य 1971 के युद्ध में प्राप्त विजय के अनेक आयामों के प्रति तथा इस युद्ध में किए गए बलिदानों के बारे में जागरूकता बढ़ा कर लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है।

क्विज में सात सांत्वना पुरस्कारों समेत 10 नकद इनाम होंगे अर्थात प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार । इसकी जानकारी निम्न है:

प्रथम पुरस्कार: 25,000/-

द्वितीय पुरस्कार: 15,000/-

तृतीय पुरस्कार: 10,000/-

सांत्वना पुरस्कार (सात) होंगे, प्रत्येक 5000/- रुपये का ।

क्विज में 14 वर्ष या उससे अधिक की आयु के भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं।

यह क्विज माइगॉवपोर्टल पर निम्न लिंक में उपलब्ध है :https://quiz.mygov.in/quiz 1971-bangladesh-liberation-war-quiz/

*****

एमजी/एएम/एबी/डीसी


(Release ID: 1687827) Visitor Counter : 330