सूचना और प्रसारण मंत्रालय
51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान 'इंटरनेशनल कंपीटिशन' खंड में बहुत सी शानदार फिल्मों का प्रदर्शन होगा
51वें भारतीयअंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने इस आयोजन के दौरान 'इंटरनेशनल कंपीटिशन' खंड के लिए कई शानदार अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के नाम जारी किए हैं। पूरी दुनिया की फीचर फिक्शन फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ को इस खंड में प्रतिस्पर्धा के लिए चुना जाता है। ये इस फिल्म महोत्सव के सबसे महत्वपूर्ण खंडों में से एक है, जो साल की कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को प्रस्तुत करता है और ये 15 फिल्में स्वर्ण मयूर और अन्य पुरस्कारों के लिए मुकाबला करती हैं।
इस खंड में रखी गई फिल्मों में ये शामिल हैं -
- द डोमेन - डायरेक्टर टियागो गुएडस (पुर्तगाल)
- इनटू द डार्कनेस - डायरेक्टर एंडर्स रेफन (डेनमार्क)
- फेबरुएरी - डायरेक्टर केमन कालेव (बुल्गारिया, फ्रांस)
- माई बेस्ट पार्ट - डायरेक्टर निकोलस मौरी (फ्रांस)
- आई नेवर क्राय - डायरेक्टर पियोत्र दोमालेवस्की (पोलैंड, आयरलैंड)
- ला वेरोनिका - डायरेक्टर लियोनार्डो मेडेल (चिली)
- लाइट फॉर द यूथ - डायरेक्टर शिन सू-वोन (दक्षिण कोरिया)
- रेड मून टाइड - डायरेक्टर लोइस पातिनो (स्पेन)
- ड्रीम अबाउट सोहराब - डायरेक्टर अली घावितान (ईरान)
- द डॉग्स डिडन्ट स्लीप लास्ट नाइट - डायरेक्टर रामिन रसौली (अफगानिस्तान, ईरान)
- द साइलेंट फॉरेस्ट - डायरेक्टर को चेन-निएन (ताइवान)
- द फॉरगॉटन - डायरेक्टर डारिया ओन्शचेंको (यूक्रेन, स्विट्जरलैंड)
- ब्रिज - डायरेक्टर कृपाल कलिता (भारत)
- द डॉग एंड हिज़ मैन - डायरेक्टर सिद्धार्थ त्रिपाठी (भारत)
- तेन - डायरेक्टर गणेश विनायकन (भारत)
ये फ़िल्में विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों के लिए मुकाबला करेंगी:
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म (स्वर्ण मयूर): इस पुरस्कार में 40,00,000 रुपये की नकद राशि शामिल है, जिसे निर्देशक और निर्माता के बीच बराबर बांटा जाता है। नकद राशि के अलावा निर्देशक को स्वर्ण मयूर और प्रमाण पत्र भी प्राप्त होगा। नकद राशि के अलावा निर्माता को प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: रजत मयूर, प्रमाण पत्र और 15,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष): रजत मयूर, प्रमाण पत्र और 10,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला): रजत मयूर, प्रमाण पत्र और 10,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार
- विशेष ज्यूरी पुरस्कार: रजत मयूर, प्रमाण पत्र और 15,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार किसी फिल्म (फिल्म के किसी भी पहलू के लिए जिसे ज्यूरी पुरस्कार / मान्यता देना चाहती है) या किसी व्यक्ति (फिल्म में उसके कलात्मक योगदान के लिए) को दिया जाता है। अगर ये पुरस्कार किसी फिल्म को दिया जाता है, तो ये उसके निर्देशक को दिया जाएगा।
***
एमजी/एएम/जीबी/डीसी
(Release ID: 1687636)
Visitor Counter : 757