वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
श्री पीयूष गोयल ने बताया कि गुणवत्ता और उत्पादकता दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं जिस पर भविष्य में भारतीय उद्योग मजबूती से खड़ा होगा
उन्होने कहा- हमें ‘ब्रांड इंडिया’ के निर्माण और उत्पादन को अत्यंत कुशल और प्रभावी बनाने की दिशा में करना चाहिए
Posted On:
06 JAN 2021 5:19PM by PIB Delhi
वाणिज्य और उद्योग, रेलवे, उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि गुणवत्ता और उत्पादकता दो बहुत महत्वपूर्ण स्तंभ बनने जा रहे हैं, जिस पर भारतीय उद्योग का भविष्य टिका हुआ है। उद्योग मंथन के एक वेबिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें 'ब्रांड इंडिया' के निर्माण की दिशा में काम करना होगा और उत्पादन एवं सेवाओं के वितरण में अत्यंत कुशल और प्रभावी बनना होगा। इसके माध्यम से हम अपने उत्पादों की गुणवत्ता और मूल्य के बल पर दुनिया की सेवा कर सकते हैं।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) उद्योग मंथन का आयोजन कर रहा है। विभाग, उद्योग में गुणवत्ता और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय गुणवत्ता परिषद, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद और उद्योग निकायों के साथ मिलकर इसका आयोजन किया है। यह वेबिनार 4 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ और 2 मार्च, 2021 तक जारी रहेगा। 45 सत्रों वाली वेबिनार श्रृंखला में विनिर्माण और सेवाओं के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। उद्योग मंथन चुनौतियों एवं अवसरों की पहचान करेगा और समाधान एवं सर्वोत्तम प्रथाओं पर ध्यान आकर्षित करेगा। यह 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने और 'आत्मानिर्भर भारत' की संकल्पना को साकार करने के लिए उद्योगों को अधिक सक्षम बनाएगा।
श्री गोयल ने कहा कि उद्योग मंथन हमारे काम करने के तरीके में बदलाव का एक अग्रदूत साबित होगा और यह भारत को उच्च उत्पादकता और उच्च गुणवत्ता के साथ एक वैश्विक भागीदार के रूप में खड़ा करेगा। इस वेबिनार श्रृंखला को उस सच्ची भावना के साथ लिया जाएगा, जिसे हमारे उद्योग और व्यवसाय ने समय-समय पर प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि इस वेबिनार में हुई चर्चाओं से निकलने वाली सिफारिशों को कार्यान्वयन में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम केवल अपने उत्पादों से वैश्विक बाजारों को भरना नहीं चाहता है। बल्कि हम चाहते हैं कि भारतीय उत्पाद दुनिया भर के लोगों का दिल जीतें। गोयल ने कहा कि उच्च गुणवत्ता को अपनाने और उत्पादकता में बड़े पैमाने पर सुधार करके यह संभव है। भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का एक अभिन्न अंग होने और दुनिया भर के बाजारों की सेवा करने की इच्छा रखता है। हम अपने गुणवत्ता मानकों में सुधार भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एकल ब्रांड खुदरा, कोयला, खनन और विनिर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक उदार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का ढांचा प्रदान किया गया है। हम कई क्षेत्रों में तेजी से खुल रहे हैं और विदेशी निवेशक को भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
श्री गोयल ने कहा कि सुशासन, पारदर्शी शासन एक अच्छी सरकार की पहचान है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, दुनिया ने भारत में शासन परिवर्तन को देखा है जिसने वैश्विक मान्यता और विश्वास हासिल किया है।
*********
एमजी/एएम/वीएल/डीसी
(Release ID: 1687408)
Visitor Counter : 155