स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

डॉ. हर्षवर्धन ने श्री रामाचंद्र मेडिकल कॉलेज, चेन्नई के दीक्षांत समारोह के अवसर पर छात्रों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया


शोध एवं विकास पहलों के माध्यम से प्रधानमंत्री के स्वप्न ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ को सशक्त करने के लिए चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल के लिए बहुत कुछ नया करने की प्रचुर संभावनाएं

दवाओं का अध्ययन अपने आप में एक कठिन परिश्रम है, औषधि क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए वर्षों के अभ्यास की आवश्यकता पड़ती है-डॉक्टर हर्षवर्धन

Posted On: 04 JAN 2021 5:46PM by PIB Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा एवं शोध संस्थान, चेन्नई के दीक्षांत समारोह के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से छात्रों को संबोधित किया।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा “संस्थान के 32वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करने का अवसर प्राप्त होने पर मैं गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं। अतिशय प्रसन्नता के साथ में उन सभी छात्रों को हृदय से शुभकामनाएं देता हूं जो अपनी अद्वितीय शैक्षिक प्रतिबद्धताओं के उपरांत आज अपना प्रमाण पत्र, डिग्री और मेडल प्राप्त करने के लिए इस अवसर पर उपस्थित हुए हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने इस अवसर पर श्री एन. पी. वी. रामास्वामी उदयार का भी स्मरण किया, जिन्होंने देश के निजी क्षेत्र के सम्मानित उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक इस संस्थान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई।

32वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर कुल 1266 छात्रों को प्रमाण पत्र किए गए जिनमें 17 डॉक्टोरल,26 सुपर स्पेशलिटी, 509 परास्नातक और 714 स्नातक प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र शामिल हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001I0SV.jpg

विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि एनआईआरएफ-2020 की रैंकिंग में इस संस्थान द्वारा सभी विश्वविद्यालयों में विश्वविद्यालय के रूप में 28वीं रैंक, मेडिकल स्कूल के रूप में 13वीं रैंक और दंत स्कूल के रूप में 7वीं रैंक प्राप्त करना विशिष्ट रूप से प्रसन्नता का विषय है। निरंतर अकादमिक मान्यताओं के आधार पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसे डीम्ड विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया। भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने नोबेल सेंटर फॉर मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलॉजीका2009 में संज्ञान लिया। श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज का नोबेल सेंटर फॉर मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलोजीज 58 चिकित्सा स्कूलों केअध्यापकों को प्रशिक्षित करने का भी कार्य कर रहा है।

भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप इस विश्वविद्यालय के मल्टीडिसीप्लिनरी स्वरूप में परिवर्तित होने की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान अपनी विशिष्टता के चलते न सिर्फ देश के विभिन्न भागों से बल्कि विश्व के अलग-अलग देशों से छात्रों को बड़ी संख्या में आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान में अनुसंधान कार्यों को अत्यधिक महत्व दिए जाने औरसंस्थान मेंएक केंद्रीय अनुसंधानसुविधा कीशुरुआत किए जाने को लेकर भी मैं विशेष रूप से प्रसन्नता का अनुभव करता हूं। यह शोध केंद्र समूचे विश्वविद्यालय के लिए शोध और अनुसंधान क्षेत्र से जुड़ी सभी सुविधाओं के लिए ए टू जेड गेटवे के रूप में काम करता है।

आईसीएमआर के वैक्सीन परीक्षण के लिए संस्थान के चयन का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण हम एक जटिल परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के इस अविस्मरणीय क्षण में हमें उन सभी अग्रिम पंक्ति के स्वस्थ्य कार्यकर्ताओंजिसमें डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन, ट्रांसपोर्ट, आपात मेडिकल प्रौद्योगिकी से जुड़े कर्मी, फार्मासिस्ट समेत अन्य सभी को नमन करना चाहिए, सेल्यूट करना चाहिए जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान मरीजों की देखभाल और उन्हें चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में अपने स्वास्थ्य तथा अपने जीवन को जोखिम में डालते हुए उल्लेखनीय योगदान दिया। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मैं जानता हूं कि आपके संस्थान ने कोविड-19 के लिए एक अलग से ब्लॉक उपलब्ध कराया। मैं इस बात के लिए भी प्रसन्न हूं कि आपके संस्थान ने अप्रैल 2020 की शुरुआत से एक परीक्षण केंद्र के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002RPSW.jpg

स्वास्थ्य सेवाओं में क्षेत्रीय विभेद को कम करने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हाल की महामारी ने स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में सरकारी संस्थानों, सरकारी क्षेत्र के योगदान का प्रदर्शन दिखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चिकित्सक और मरीज की दर को बेहतर करने तथा मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता दर को भी व्यवस्थित करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। केंद्र सरकार के सक्रिय सहयोग के चलते ही 6 वर्षों में नए चिकित्सा विद्यालय और एम्स स्थापित हुए हैं। बीते डेढ़ वर्षो में देश में कुल 75 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बनी जिसमें से 14 अकेले तमिलनाडु में होंगे।उन्होंने कहा हम ने बीते 6 वर्षों में वर्तमान 6 एम्स को बढ़ाकर 22 करने की योजना बनाई।

उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वप्न आत्मनिर्भर भारत का पुनः जिक्र किया। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा शोध एवं विकास पहलों के माध्यम से प्रधानमंत्री के स्वप्न ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ को सशक्त करने के लिए चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल के लिए बहुत कुछ नया करने की प्रचुर संभावनाएं हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को भी रेखांकित किया। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री स्वयं इस मामले कीबेहतर समझ के लिए एवंकोविड-19 प्रबंधन के लिएराज्यों कीसाझेदारी के संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और प्रशासकों से इस संदर्भ में चर्चा करते रहे हैं। कोविड-19 और गैर कोविड से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक वेब आधारित टेलीमेडिसिन पोर्टल ई-संजीवनी की शुरुआत शुरू की गई, जिसका 23 राज्यों में उपयोग किया जा रहा है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले समुदायों तक भी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं। इस डिजिटल मंच पर अब तक 12 लाख से अधिक टेलीमेडिसिन के माध्यम से परामर्श प्राप्त किए जा चुके हैं।

इसी संदर्भ में आगे बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा ‘आयुष्मान भारत’ का शुभारंभ किया जिसके अंतर्गत देश भर में 1,50,000 स्वास्थ्य देखभाल केंद्र स्थापित किए जाएंगे और इसके लिए उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उन्नत किया जाएगा।‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत 10.74 करोड़ गरीब एवं वंचित परिवारों का उनके सामाजिक आर्थिक-जातीय जनगणना के आधार पर चयन किया गया और उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख प्रति परिवार स्वास्थ्य देखभाल का सुरक्षा कवच प्रदान किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में उपस्थित युवा स्नातकों का उत्साहवर्धन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा औषधियों का अध्ययन अपने आप में एक बेहद जटिल प्रक्रिया है। औषधि के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा बनाने में विशेषज्ञों को वर्षों लग जाते हैं। हालांकि इस क्षेत्र में अपने वर्षों के परिश्रम और लगन के उपरांत जो सम्मान प्राप्त होता है वह अतुलनीय है। एक अच्छा चिकित्सक जो लोगों का जीवन बचाता है, प्रायः अपने स्वयं के जीवन को गौड़ बना देता है। मैं आश्वस्त हूं कि आप सभी अच्छी मनसा से और अच्छे तौर तरीकों से अपने व्यवसाय के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का देश के युवाओं में महान विश्वास है। उनका मानना है कि युवा हमारे देश की सबसे बड़ी संपत्ति हैं जो कि एक अच्छा विचार है, क्योंकि देश का युवा हमारा जनसांख्यिकीय लाभांशहै।इसीलिए आगामी 5 से 10 वर्ष भारत के लिए स्वर्णिम युग की तरह होने वाले हैं। उन्होंने कहा मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप महान आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और भारत को उसका वह गौरव वापस दिलाने में योगदान दीजिए जिसका वह हकदार है।

डॉ. हर्षवर्धन ने अपने संबोधन के आखिर में कहा कि मेरे प्रिय युवा मित्रों यह दीक्षांत समारोह आपके लिए एक परिवर्तन कालका समय भी है। यहां से आपका छात्र जीवन एक प्रोफेशनल के जीवन के रूप में बदलेगा जो समाज को अपनी सेवाएं देगा। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप अपने चुने हुए व्यवसायिक क्षेत्र को लेकर दोषपूर्ण रहिए, अखंडता का प्रदर्शन कीजिए, निर्धारित उच्च नैतिक आदर्शों का पालन कीजिए और अपने व्यवसाय के क्षेत्र में आने वाली नई प्रौद्योगिकियों से परिचित रहने उन्हें अपनाने तथा उनके अनुरूप ढलने के लिए अपने आपको निरंतर तैयार रखिए, आजीवन सीखने की कला अपने अंदर जीवित रखिए।

इस अवसर पर श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा एवं शोध संस्थान के कुलपति वीआर वेंकटचलम जी,प्रो-कुलपति श्री आरवी सेनगुटुवन जी और उपकुलपति डॉ. विजय राघवन जी भी उपस्थित रहे।

एमजी/एएम/डीटी/डीसी


(Release ID: 1686190)