स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

देश में लगातार घट रहे हैं कोविड के सक्रिय मामले , कुल मामलों की तुलना में यह 3.78 लाख के साथ चार प्रतिशत से नीचे  


रोजाना पॉजिटिव मामलों की दर 3.14 प्रतिशत पर टिकी

19 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में पॉजिटिव मामलों की दर राष्‍ट्रीय औसत से अधिक

Posted On: 09 DEC 2020 11:12AM by PIB Delhi

भारत में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है। देश में इस समय कोविड के कुल सक्रिय मामले 3,78,909 हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी 3.89 प्रतिशत पर सीमित हो गई है।

कोविड के रोजाना आ रहे नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है ऐसे में कुल संक्रमितों की तुलना में सक्रिय मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 4,957 की कमी आई है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0017SOQ.jpg

देश में रोज सामने आ रहे कोविड के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या अधिक है। पिछले 24 घंटों के दौरान जहां 32,080 लोग संक्रमित हुए वहीं इस अवधि में 36,635 लोग स्‍वस्‍थ हुए। 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002PV5N.jpg

देश में कोरोना जाचं की संख्‍या 15 करोड़ के करीब (14,98,36,767) पहुंच चुकी है। रोजाना दस लाख से अधिक जांच का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के प्रयास के तहत पिछले चौबीस घंटों के दौरान देश में कुल 10,22,712 नमूनों की जांच की गई। देश में प्रतिदिन कारोना जांच की क्षमता 15 लाख के करीब पहुंच चुकी है। देश में जांच की आधारभूत सुविधाओं में काफी इजाफा हो चुका है। देश भर में इस समय कोरोना जांच के लिए 2,222 प्रयोगशालांए मौजूद हैं।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003RDF2.jpg

रोजाना दस लाख से अधिक नमूनों की जांच के कारण पॉजिटिव मामलों में लगातार कमी आ रही है।

इस समय पॉजिटिव मामलों की सकल दर 6.50 प्रतिशत पर ठहरी हुई है।  रोजाना सामने आ रहे पॉजिटिव मामलों की दर महज 3.14 प्रतिशत है। बड़े पैमाने पर जांच होने से कोरोना के पॉजिटिव मामले लगातार घट रहे हैं। 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004QDTF.jpg

19 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में साप्‍ताहिक पॉजिटिव मामलों की दर राष्‍ट्रीय औसत से अधिक है।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005RB45.jpg

निम्‍नलिखित राज्‍यों में पॉजिटिव मामलों की तुलना में अधिक पैमाने पर हो रही जांच का ब्‍यौरा इस प्रकार है।

 
उत्‍तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा 2 करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, और आंध्रप्रदेश उन राज्‍यों में से हैं जहां एक करोड़ से अधिक कोरोना जांच की जा चुकी है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006BYIF.jpg

इन राज्‍यों में संक्रमण से ठीक होने वालों की दर भी आज 94.66 प्रतिशत बढ़कर 92 लाख (92,15,581) पर पहुंच गई।

कोरोना के कुल 76.37 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना से एक दिन में सबसे ज्‍यादा 6,365 लोग ठीक हुए। इसके साथ ही केरल में यह संख्‍या 4,735  जबकि दिल्‍ली में 3,307 रही। 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0078GZT.jpg

75.11 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से रहे।

केरल में कोविड के रोजाना नए मामलों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा 5,032 रही। इसके बाद 4,026 मामलों के साथ महाराष्‍ट्र दूसरे नंबर पर रहा।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image008QQWH.jpg

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना से 402 लोगों की मौत हुई है।

इसमें से 76.37 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से रहे हैं। दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा 57 लोगों की मौत हुई है जबकि महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल में क्रमश 53 और 49 लोगों की मौत हुई है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image009M9WX.jpg

****

 

एमजी/एएम/एमएस/डीए


(Release ID: 1679334) Visitor Counter : 313