कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध और उनसे संवाद को हमेशा तैयार है-श्री नरेंद्र सिंह तोमर


किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ 3 दिसंबर 2020 को बातचीत जारी रहेगी

Posted On: 01 DEC 2020 8:03PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0012M4B.jpg

 

कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल और वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल और वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री श्री सोम प्रकाश ने 1 दिसंबर, 2020 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पंजाब के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। मंत्रियों ने फिर से कृषि सुधार अधिनियमों के लाभ के बारे में किसान संघों के प्रतिनिधियों को समझाया। कृषि सुधार अधिनियमों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई।

कृषि मंत्री ने पंजाब के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों का सौहार्दपूर्वक स्वागत किया और इस बात पर जोर दिया कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और भारत सरकार के लिए कृषि विकास हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। विचार-विमर्श के दौरान केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने किसानों के मुद्दों को सुलझाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करने का प्रस्ताव रखा, ताकि आपसी सहमति से इसे हल किया जा सके। लेकिन किसान संघ के प्रतिनिधि ने सुझाव दिया कि सरकार के साथ मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए सभी प्रतिनिधि चर्चाओं के अगले दौर में भाग लेंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0024Y29.jpg

 

बातचीत के दौरान सरकार की तरफ से किसान संघ के प्रतिनिधियों को कृषि सुधार अधिनियमों से संबंधित विशिष्ट मुद्दों की पहचान करने और सरकार के साथ उसे 02.12.2020 को विचार के लिए साझा करने का सुझाव दिया गया। अब 03.12.2020 को होने वाली चौथे दौर की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

यह आश्वासन दिया गया कि भारत सरकार हमेशा किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों के कल्याण के लिए चर्चा के लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं।

****

एमजी/एएम/वीएस/डीसी


(Release ID: 1677490) Visitor Counter : 362