भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

सीसीआई ने इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड (ईसीएल) के साथ श्रीकलहस्ती पाइप्स लिमिटेड (एसपीएल) के प्रस्तावित एकीकरण को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 01 DEC 2020 1:10PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने आज प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड (ईसीएल) के साथ श्रीकलहस्ती पाइप्स लिमिटेड (एसपीएल) के प्रस्तावित एकीकरण को मंजूरी दे दी है।

ईसीएल, भारत में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी है और इलेक्ट्रोस्टील समूह की अंतिम होल्डिंग कंपनी है। यह मुख्य रूप से नम्य लोहे के पाइप, आयरन फिटिंग और कास्ट आयरन पाइप के निर्माण और आपूर्ति का व्यवसाय करती है।

एसपीएल भारत में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी है और इलेक्ट्रोस्टील समूह का एक हिस्सा भी है। यह नम्य लोहे के पाइपों के निर्माण और आपूर्ति का व्यवसाय करती है।

प्रस्तावित संयोजन ईसीएल के साथ एसपीएल का एकीकरण है और एकीकरण की उस योजना का अनुसरण करता है, जिसके तहत एकीकरण के बाद एसपीएल का विघटन हो जाएगा और ईसीएल जीवित इकाई रहेगी।

सीसीआई का विस्तृत जल्द ही जारी किया जायेगा।

****.**

एमजी/एएम/जेके/एसएस  


(रिलीज़ आईडी: 1677379) आगंतुक पटल : 209
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Punjabi , Tamil , Telugu