युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

तीरंदाजी टीम के सहयोगी सदस्य के कोरोना वायरस जांच में पॉज़िटिव पाये जाने की वजह से कुछ समय के विराम के बाद  प्रशिक्षण शिविर फिर से शुरू

Posted On: 03 NOV 2020 5:01PM by PIB Delhi

पुणे में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम से जुड़े सहयोगी स्टाफ का एक सदस्य कोरोना वायरस जांच में पॉज़िटिव पाया गया था। सहयोगी स्टाफ के सदस्य की कोविड जांच रिपोर्ट 30 अक्टूबर को पॉज़िटिव आई थी। यह व्यक्ति 7 अक्टूबर को शिविर में शामिल होने के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में था और 9 दिनों तक प्रशिक्षण में भी शामिल हुआ था। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार क्वारंटीन के दौरान, दो आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए थे। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ शामिल होने से पहले संबंधित सहयोगी कर्मचारी की कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सहायक स्टाफ सदस्य का उपचार आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट परिसर के बाहर पुणे के एक विशेष कोविड देखभाल अस्पताल में किया जा रहा है।

प्रशिक्षण शिविर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सभी सावधानी के साथ इन दो दिनों तक अपने-अपने कमरे में अलग-थलग और प्रतिबंधित रूप से रखा गया था। कोविड सावधानियों और तापमान की निगरानी के साथ, शिविर 2 नवंबर से फिर शुरू हो गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने वाले लोगों का कोविड दिशा-निर्देशों के अनुसार आरटी-पीसीआर परीक्षण करवा रहा है।

*****

एमजी/एएम/एमकेएस/एसके



(Release ID: 1669825) Visitor Counter : 217