शिक्षा मंत्रालय

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल तरीके से आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के फेज-1ए भवनों का उद्घाटन किया

Posted On: 27 OCT 2020 6:26PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने वर्चुअल तरीके से फेज-1ए के तहत 438 करोड़ रुपये की लागत से एनआईटी हैदराबाद के कई नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया। फेज-1ए में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन क्लास रूम कॉम्प्लेक्स, डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्रयोगशाला कॉम्प्लेक्स, लड़कों के लिए छात्रावास, लड़कियों के लिए छात्रावास और अतिथि गेस्ट हाउस, संकाय और कर्मचारियों के इस्तेमाल के लिए तैयार हैं। इस उद्घाटन कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, प्रो. सी. एस. पी. राव (निदेशक- एनआईटी, एपी), श्रीमती मृदुला रमेश (अध्यक्षा- बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, एनआईटी आन्ध्र प्रदेश) मौजूद थे। इनके अलावा बीओजी, सीनेट, बिल्डिंग वर्क्स और एनआईटी की वित्तीय समितियों के सदस्यों ने भी इसमें हिस्सा लिया।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से शिक्षण, शोध और नवोन्मेष में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के साथ समाज की सेवा करना है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित उच्च शिक्षा संस्थानों ने मानव पूंजी में सुधार करने और सतत आर्थिक वृद्धि लाने के लिए ढांचा बनाने की जिम्मेदारी संभाली हैं।

शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए एनआईटी आंध्र प्रदेश के पास हर तरह की क्षमता है, इसलिए यह संस्थान देश में तकनीकी शिक्षा और टेक्नोक्रेटों के तीव्र वृद्धि के लिए राष्ट्र को समर्पित है। उन्होंने आगे कहा कि एनआईटी आंध्र प्रदेश निश्चित तौर पर विकास के विभिन्न माध्यमों से ताड़ेपल्लीगुडेम को नया रूप देने जा रहा है, इसके बिना ऐसा संभव नहीं होगा। एनआईटी आंध्र प्रदेश के फेज-1ए का वर्चुअल उद्घाटन लोगों और राज्य के लिए अद्भुत प्रगति को दिखाता है। उन्होंने परिसर के बुनियादी ढांचे में तेज विकास के लिए एनआईटी एपी के अधिकारियों की सराहना की।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इस बात पर खुशी जाहिर की एनआईटी आंध्र प्रदेश के स्थायी परिसर में भवनों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। इनका निर्माण अक्टूबर, 2018 में शुरू किया गया था। यहां बहुत कम समय के भीतर कई भवनों का निर्माण किया जा चुका है और वर्तमान में संस्थान अपने स्थायी परिसर से पूरी तरह संचालित हो रहा है। उन्हें ये जानकर भी खुशी हुई कि एनआईटी आंध्र प्रदेश के स्थायी परिसर का निर्माण प्रीफेब्रिकेशन कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से किया गया है। एनआईटी एपी परिसर ने इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) से प्लेटिनम रेटिंग हासिल की है।

शिक्षा मंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि राज्य के विभाजन के बाद से केंद्र सरकार ने संघवाद की विशिष्ठ विशेषताओं को बनाए रखने के लिए अथक प्रयास किया है। उच्च शिक्षा संस्थान जैसे; आईआईटी तिरूपति, आईआईएम विशाखापत्तनम, एनआईटी आंध्र प्रदेश, आईएसईआर तिरुपति, आईआईपीई विशाखापत्तनम, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर- विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय- अनंतपुर, सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश-विजियनाग्राम, राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय- तिरूपति और अन्य आईआईटी राज्य में शिक्षा के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता और समर्पण के प्रतीक के रूप में खड़े हैं।

श्री पोखरियाल ने एनआईटी आंध्र प्रदेश के सभी छात्रों, शिक्षकों के साथ नवनिर्मित भवन और भविष्य के प्रयासों से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने इन सब को इस बात का भी आश्वासन दिया कि भारत सरकार और मानव संसाधन विकास मंत्रालय हमेशा उनके साथ खड़े होंगे और उनकी सभी पहलों में सहयोग करेंगे।

*****

एमजी/एएम/एचकेपी/डीसी



(Release ID: 1668086) Visitor Counter : 145