जनजातीय कार्य मंत्रालय

श्री अर्जुन मुंडा जनजातीय कल्‍याण के दो उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्रों की कल शुरुआत करेंगे


इन उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्रों को आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से शुरू किया जाएगा

Posted On: 26 OCT 2020 2:39PM by PIB Delhi

जनजातीय मामलों के केन्‍द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा कल यहां वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से जनजातीय कार्य मंत्रालय और आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से जनजातीय वर्गों के कल्‍याण के लिए दो उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्रों की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्‍थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर भी उपस्थित रहेंगे।

ऐसी पहली पहल के तहत झारखंड के 5 जिलों, 30 ग्राम पंचायतों और 150 गांवों में पंचायती राज संस्‍थाओं को मजबूत करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे ताकि इन संस्‍थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को जनजातीय कानूनों और नियमों के बारे में जागरूक बनाया जा सके। इसका उद्देश्‍य ऐसे युवकों को उनके कल्‍याण की विभिन्‍न योजनाओं के बारे में जागरूक करना है ताकि वे इन योजनाओं का लाभ ले सकें। इस मॉडल के तहत जनजातीय युवकों के बीच से ही युवा स्‍वयंसेवियों को व्‍यक्ति विकास प्रशिक्षण प्रदान कर उनमें सामाजिक जिम्‍मेदारी की भावना का सृजन करना है ताकि वे जनजा‍तीय नेताओं के तौर पर अपने समुदाय के लिए काम करें और लोगों में जागरूकता का प्रसार कर सकें।

दूसरा प्रयास महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद जिले में 10,000 जनजातीय कृषकों को सतत प्राकृतिक कृषि के बारे में प्रशिक्षण देना है जो गौ-आधारित कृषि तकनीकों से संबद्ध है। ऐसे किसानों को जैविक कृषि संबंधी प्रमाण पत्र हासिल करने में मदद दी जाएगी और उनके लिए उपयुक्‍त विपणन अवसरों को भी उपलब्‍ध कराया जाएगा जिससे वे आत्‍मनिर्भर किसान बन सकें।

 

***

एमजी/एएम/जेके/वीके

 


(Release ID: 1667580) Visitor Counter : 280