राष्ट्रपति सचिवालय
                
                
                
                
                
                
                    
                    
                        राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति ने टेलीफोन पर बातचीत की 
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                15 OCT 2020 1:39PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति महामहिम श्री गुरबंगुली बर्दीमुहमेदोव के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। 
इन नेताओं ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों से मजबूत हुए घनिष्ठ और सौहार्दपूर्ण संबंधों को स्वीकार किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की निरंतर गति के बारे में भी संतोष जाहिर किया। 
दोनों नेताओं ने व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में मौजूद अपार क्षमताओं पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने भारत और तुर्कमेनिस्तान की कंपनियों के बीच, विशेष रूप से फार्मास्युटिकल क्षेत्र में संयुक्त सहयोग की सफलता का उल्लेख किया।
राष्ट्रपति ने तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति को टेलीफोन करने और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया।
***
 
एमजी/एएम/आईपीएस/वीके-         
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1664769)
                Visitor Counter : 349