वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप पुरस्‍कार 2020 के परिणामों की घोषणा 6 अक्‍टूबर, 2020 को की जाएगी

प्रविष्टि तिथि: 05 OCT 2020 2:06PM by PIB Delhi

    रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों के पहले संस्करण के परिणाम 6 अक्‍टूबर, 2020 को सायं 3:30 बजे राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में जारी करेंगे। यह वर्चुअल सम्मान समारोह वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का एनआईसी, माईगॉव और संबंधित सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव वेबकास्ट किया जाएगा।

    उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने उत्‍कृष्‍ट स्‍टार्टअप्‍स और पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम बनाने वालों की पहचान करने और पुरस्कृत करने के लिए इस पहले राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों की कल्पना की है। ये स्‍टार्टअप नवाचारी उत्‍पाद या समाधान और अच्‍छे उद्यमों का निर्माण कर रहे हैं, जिनमें रोजगार जुटाने या धन सृजन और व्‍यापक सामाजिक प्रभाव का प्रदर्शन करने की बहुत अधिक संभावना है। सफलता का पैमाना केवल निवेशकों के लिए ही वित्‍तीय लाभ अर्जित करना नहीं है, बल्कि सामाजिक भलाई में भी योगदान देना है।

इन पुरस्‍कारों के पहले संस्‍करण के लिए 12 क्षेत्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन्‍हें कुल 35 श्रेणियों में उप-वर्गीकृत किया गया है। ये 12 क्षेत्र हैं- कृषि, शिक्षा, उद्यम प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, वित्त, खाद्य, स्वास्थ्य, उद्योग 4.0, अंतरिक्ष, सुरक्षा, पर्यटन और शहरी सेवाएं। इनके अलावा  स्टार्टअप उन क्षेत्रों से भी चुने जाने हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभाव पैदा कर रहे हैं, महिला नेतृत्‍व वाले हैं और शैक्षणिक परिसरों में स्‍थापित हैं।

    पुरस्‍कार जीतने वाले स्टार्टअप को 5 लाख के नकद पुरस्कार के अलावा संभावित  पायलट परियोजनाओं और कार्य आदेशों के लिए सम्‍बंधित जन अधिकारियों और कॉरपोरेट के सामने अपने समाधान पेश करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।

मजबूत स्टार्टअप इको-सिस्टम, एक प्रमुख इनक्यूबेटर और एक एक्सीलरेटर को 15-15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वाईबी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 1661768) आगंतुक पटल : 368
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Punjabi , Tamil , Telugu , Malayalam