सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
केवीआईसी ने अपने केंद्रीय कार्यालय, मुंबई में चरखे का अनावरण कर गांधी जयंती मनाई
Posted On:
02 OCT 2020 4:38PM by PIB Delhi
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने अपने मुंबई कार्यालय परिसर में 3.5 फीट का स्टील चरखा स्थापित कर महात्मा गांधी की जयंती मनाई। केवीआईसी के अध्यक्ष श्री विनाय कुमार सक्सेना ने वेब कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चरखे का अनावरण किया और इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "चरखे की यह यात्रा भारत के स्वदेशी आंदोलन, आत्मनिर्भरता और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में यात्रा का प्रतीक है और इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए केवीआईसी के लिए यह वास्तव में गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का यह सपना और दृष्टि है कि वे हमारे सामाजिक ताने और बाने के इस उपकरण को वैश्विक स्तर पर लेकर जाये। हमारे प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अनुचर करते हुए, केवीआईसी विशेष रूप से इस कोविड-19 काल में दलितों के जीवन को बढ़ाने और अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ गरीब से गरीब के घर को रोशन करने के निरंतर प्रयास कर रहा है।केवीआईसी ने राष्ट्र के निर्माण में एक मजबूत भूमिका निभाई हैऔर यह पिछले 8 वर्षों में 6.28% से 28% की लीप वृद्धि में भी परिलक्षित होता है जिसे खादी और ग्रामोद्योग कारीगरों को सशक्त बनाने में गौरवशाली अवधि के रूप में चिह्नित किया जा सकता है।
एक बार फिर से केवीआईसी, मुंबई में चरखा की स्थापना हमारे कारीगरों के लिए एक श्रद्धांजलि है जिन्होंने गांधी जी द्वारा स्थापित विरासत के प्रति अपना जीवन समर्पित किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले चार वर्षों में केवीआईसी ने देश भर में भव्य चरखे हमारे स्वतंत्रता संग्राम में चरखे के महत्व के बारे में लोगों को याद दिलाने के लिए लगाए थे- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली जहाँ दुनिया का सबसे बड़ा चरखा है, कनॉट प्लेस के राजीव चौक पर भव्य स्टील चरखा, चरखा पार्क में स्टील चरखा, मोतिहारी में गांधी संग्रहालय के सामने स्थित स्टील चरखा और साबरमती रिवर फ्रंट पर स्टील चरखा।
इससे पहले 1 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर केवीआईसी के अध्यक्ष ने सीईओ केवीआईसी के सहयोग से देश भर में खादी और ग्रामोद्योग की 150 गतिविधियों का शुभारंभ किया, जिसमें बिक्री आउटलेट/वर्कशेड का उद्घाटन, कुम्हारों के पहियों पर प्रशिक्षण, कारीगरों में मधुमक्खी के बक्से/चरखों का वितरण, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्फूर्ति (SFURTI) और पीएमईजीपी (PMEGP) इकाइयों का उद्घाटन शामिल है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों का उद्देश्य टिकाऊ स्थानीय रोजगार पैदा करना और कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाना है ।
केवीआईसी परिसर में गांधीजी को श्रद्धांजलि देने के बाद केवीआईसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सुश्री प्रीता वर्मा ने कहा, गांधीजी का चरखा लगाना केवीआईसी के लिए गर्व की बात है क्योंकि गांधीवादी विचारधाराओं पर आधारित रोजगार प्रदान करने और लोगों के बीच आत्मनिर्भरता पैदा करने और आत्मनिर्भर भारत के प्रति एक मजबूत ग्रामीण समुदाय भावना का निर्माण करने के लिए जमीनी स्तर पर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवीआईसी अपनी दृष्टि का विस्तार करते हुए और नए रास्ते पर कार्य करते हुए सफलता के नए रास्ते पर व्यापार कर रहा है।
इस श्रद्धेय अवसर पर, केवीआईसी देश भर में अपने विभागीय बिक्री आउटलेट के माध्यम से बेचे जाने वाले सभी खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों पर सीमित अवधि के लिए 20% की छूट दे रहा है।
इस दिन केवीआईसी द्वारा व्यापक श्रमदान गतिविधि के हिस्से के रूप में अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए सभी के बीच प्रेरणा पैदा करने के लिए स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया गया था।
***
एमजी/एएम/डीजे/एसएस
(Release ID: 1661119)
Visitor Counter : 211