विद्युत मंत्रालय

आरईसी ने वित्त वर्ष 20-21 के लिए लक्ष्‍यों का विवरण देते हुए विद्युत मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए


राजस्‍व लक्ष्‍य 35,000 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है जो पिछले वर्ष की उपलब्‍ध‍ि की तुलना में 17.5 प्रतिशत अधिक है

परिचालन लाभ मार्जि‍न लक्ष्‍य 28 प्रतिशत निर्धारित किया गया है, जबकि पिछले वर्ष 23.23 प्रतिशत अर्जित किया गया था

Posted On: 01 OCT 2020 3:24PM by PIB Delhi

सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) ने चालू वित्त वर्ष में आरईसी लिमिटेड के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को अंतिम रूप दिया है। वित्त वर्ष 20-21 के लिए राजस्व लक्ष्य 35,000 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष की उपलब्धि से 17.5 प्रतिशत अधिक है। परिचालन लाभ मार्जिन लक्ष्‍य 28 प्रतिशत निर्धारित किया गया है, जबकि पिछले वर्ष 23.23 प्रतिशत अर्जित किया गया था। इसी प्रकार पीएटी मानदंड के लिए औसत का 0 प्रतिशत लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है। नेटवर्थ 17 प्रतिशत निर्धारित किया गया है जबकि पिछले वर्ष 14.05 प्रतिशत अर्जित किया गया था। भारत सरकार के महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम से संबंधित मापदंडों सहित कई अन्य कार्य प्रदर्शन-संबंधित मापदंडों और गैर-वित्तीय मापदंडों के बारे में भी सहमति हुई है। इस समझौता ज्ञापन पर आरईसी के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजीव कुमार गुप्‍ता और पीएफसी के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री रविंदर सिंह ढिल्लों ने हस्‍ताक्षर किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001NT6L.jpg

मौजूदा महामारी के बावजूद आरईसी को उत्‍कृष्‍ट श्रेणी में इन लक्ष्यों को पूरा करने का विश्‍वास है। राज्य उपयोगिताओं के लिए ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ योजना से इसे काफी बढ़ावा मिलने की उम्‍मीद है। इससे आरईसी को इस वर्ष 45,000 करोड़ रुपये की सहायता प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है। इसके अलावा, इसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भी वित्त पोषण मिलने की आशा है। इन परियोजनाओं में स्‍वयं पिछली तिमाही के दौरान मिली स्‍वीकृति पिछले वर्ष प्राप्‍त हुई सहायता से अधिक रही है। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान, आरईसी ने अब तक का सबसे अधिक 1,839 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है। इस तिमाही के लिए परिचालनों से अर्जित राजस्व 8,421 करोड़ रुपये था जो वर्ष के अंत में निर्धारित लक्ष्यों की सफल उपलब्धि का संकेत देता है। यह समझौता ज्ञापन सभी केन्‍द्रीय सार्वजनिक उद्यमों के लिए एक मानक प्रयास है और आरईसी ने पिछले कई वर्षों के दौरान अनुकरणीय प्रदर्शन किया है।

आरईसी लिमिटेड के बारे में कुछ जानकारी:- आरईसी लिमिटेड एक नवरत्न एनबीएफसी है जो पूरे देश में विद्युत क्षेत्र के वित्त पोषण और विकास पर ध्‍यान केन्द्रित कर रहा है। आईसी की स्‍थापना 1969 में हुई थी और इसने अपने परिचालन क्षेत्र में 50 वर्षों से अधिक की अवधि पूरी कर ली है। इसके अलावा, आरईसी दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई), सौभाग्य जैसी विद्युत क्षेत्र में भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं के लिए एक नोडल एजेंसी भी है।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वीके/एसके



(Release ID: 1660693) Visitor Counter : 143