कोयला मंत्रालय
                
                
                
                
                
                
                    
                    
                        कोयला खदान नीलामी: ऑफलाइन/भौतिक बोलियों की पावती
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                29 SEP 2020 5:10PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                कोयला मंत्रालय ने सीएम (एसपी) अधिनियम 2015 के अंतर्गत नीलामी के 11वें भाग और एमएमडीआर अधिनियम 1957 के अंतर्गत नीलामी के पहले भाग के लिए 18 जून, 2020 को 38 कोयला खदानों में वाणिज्यिक खनन हेतु नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत की थी।बोली के लिए अंतिम तिथि 29.09.2020 दोपहर 2 बजे तक थी। 23 कोयला खदानों/ ब्लाकों के लिए नामांकित प्राधिकारी के कार्यालय में 46 कंपनियों से 82 ऑफलाइन/भौतिक बोलियाँ प्राप्त हुई हैं। 20 कोयला खदानों/ ब्लाकों के लीए 2 या उससे अधिक बोलियाँ प्राप्त हुई हैं।
****
एमजी/एएम/डीटी/डीसी
 
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1660119)
                Visitor Counter : 171