रेल मंत्रालय

भारतीय रेलवे 12 सितंबर 2020 से और 40 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगी


ये ट्रेनें 12 मई 2020 से चलने वाली राजधानी श्रेणी की मौजूदा 30 विशेष ट्रेनों और 01 जून 2020 से चलने वाली 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें (कुल 230 ट्रेन) के अतिरिक्त होंगी

इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 10 सितंबर 2020 से शुरू होगी

ये पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी

Posted On: 05 SEP 2020 9:48PM by PIB Delhi

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद रेल मंत्रालय ने 12 सितंबर 2020 से और 40 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेन (80 ट्रेन) चलाने का निर्णय लिया है। इन 40 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन अनुलग्नक (लिंक नीचे दिया गया है) में दिए गए विवरण के अनुसार किया जाएगा। इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग 10 सितंबर 2020 से शुरू होगी। ये पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी।

ये ट्रेन 12 मई 2020 से चलने वाली राजधानी श्रेणी की मौजूदा 30 विशेष ट्रेनों और 01 जून 2020 से चलने वाली 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों (कुल 230 ट्रेन) के अतिरिक्त होंगी।

गौरतलब है कि वर्तमान में भारतीय रेलवे राजधानी श्रेणी की 30 विशेष ट्रेनों को 12 मई 2020 से और 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को 01 जून 2020 से (कुल 230 ट्रेन) चला रहा है।

अनुलग्‍नक का लिंक

***

एमजी/एएम/एसकेसी/एसएस


(Release ID: 1651767) Visitor Counter : 789