रक्षा मंत्रालय

14वीं भारत-सिंगापुर रक्षा नीति वार्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित

Posted On: 28 AUG 2020 4:31PM by PIB Delhi

14वीं भारत-सिंगापुर रक्षा नीति वार्ता (डीपीडी) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार और सिंगापुर के स्थायी सचिव (रक्षा) श्री चैन हेंग की द्वारा की गयी।

दोनों पक्षों ने भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों से सम्बंधित कई मुद्दों पर चर्चा की। दोनों पक्ष, दोनों देशों के बीच सुरक्षा साझेदारी को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डीपीडी के अंत में, भारत और सिंगापुर के बीच मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) पर कार्यान्वयन व्यवस्था पर भी हस्ताक्षर किए गए।

*****

एमजी / एएम / जेके/डीके      


(Release ID: 1649329) Visitor Counter : 330