सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

श्री नितिन गडकरी मणिपुर में 13 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और सड़क सुरक्षा परियोजना का उद्घाटन करेंगे

Posted On: 14 AUG 2020 1:58PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गडकरी सोमवार 17 अगस्त, 2020 को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में 13 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और एक सड़क सुरक्षा परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। वर्चुअल रूप से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री बीरेन सिंह करेंगे और इस समारोह में, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्‍य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह के अलावा  केंद्र और राज्य के कई सांसद, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।

316 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग की इन परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन में करीब 3,000 करोड़ रुपये के निर्माण मूल्‍य की लागत आयेगी। मणिपुर में विकास का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में ये सड़कें इस पूर्वोत्‍तर राज्‍य में बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।

परियोजनाओं में शामिल हैं:

 

एनएचआईडीसीएल

क्र. सं.

परियोजना का नाम

लंबाई कि.मी. में

लागत करोड़ रु. में

1.

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-39 (एनएच-102) के इंफाल-मोरेह खण्‍ड पर 330.00 किलोमीटर से 350.00 किलोमीटर (पैकेज -1) की चार लेनिंग

20

762

2.

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-102 बी पर 0.000 किलोमीटर से 13.747 किलोमीटर (पैकेज-1ए) के चौराचंदपुर से तुईवई खण्‍ड पर दो लेन का चौड़ीकरण कार्य

13.75

167.95

3.

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-102 बी पर 13.747 किलोमीटर से 32.835 किलोमीटर (पैकेज-2बी) के चौराचंदपुर से तुईवई खण्‍ड पर दो लेन का चौड़ीकरण कार्य

19.08

241.52

4.

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-102 बी पर 32.835 किलोमीटर से 48.587 किलोमीटर (पैकेज-2ए) के चौराचंदपुर से तुईवई खण्‍ड पर दो लेन का चौड़ीकरण कार्य

15.75

232.99

5.

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-102 बी पर 118+850 किलोमीटर से 130+000 किलोमीटर (पैकेज-4ए) के चौराचंदपुर से तुईवई खण्‍ड पर दो लेन का चौड़ीकरण कार्य

11.15

204.12

6.

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-102 सी पर 0.000 किलोमीटर से 18.292 किलोमीटर पेल्‍लेल-चंदेल खण्‍ड पर दो लेन का चौड़ीकरण/मजबूतीकरण कार्य

18.29

107.72

7.

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-39 पर 421.950 किलोमीटर से 425.411 (लंबाई =2.52 किलोमीटर) के दो लेन मोरेह बाईपास का निर्माण  

2.52

68.14

8.

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-202 पैकेज 1 पर 0.000 किलोमीटर से 16.900 किलोमीटर तक येनगंगपोक्‍पी-फिंच कार्नर खण्‍ड पर दो लेन का चौड़ीकरण/सुधार कार्य

16.90

237.39

9.

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-202 पैकेज 2 पर 16.900 किलोमीटर से 30.970 किलोमीटर (लंबाई 14.070 किलोमीटर) तक येनगंगपोक्‍पी-फिंच कार्नर खण्‍ड पर दो लेन का चौड़ीकरण/सुधार कार्य

14.07

241.42

10.

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-102 बी (पैकेज-2बी) के चौराचंदपुर से तुईवई खण्‍ड पर दो लेन का कार्य

21.88

365.33

11.

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-102 बी (पैकेज-4बी) के चौराचंदपुर से तुईवई खण्‍ड पर दो लेन का कार्य

11.03

177.77

 

कुल

164.42  किलोमीटर

2806.35 करोड़

 

 

पीडब्‍ल्‍यूडी, मणिपुर

क्र. सं.

परियोजना का नाम

लंबाई

लागत 

1.

ईपीसी मोड पर मणिपुर राज्‍य में एचपी पुलियाओं के 83एनओएस और आवश्‍यक स्‍थानों आदि में दिवारों एवं ढलानों की सुरक्षा जैसे कार्यों के लिए राष्‍ट्रीय राजमार्ग 102 ए पर 00/00 किलोमीटर 83/50 (लंबाई 83.50 किलोमीटर) के सड़क मरम्‍मत और पुनर्निर्माण कार्य

(कार्य सं. : 102/एमएन/2020-21/33)

83.50 किलोमीटर

55.52 करोड़ रुपये

2.

ईपीसी मोड पर मणिपुर राज्‍य में एचपी पुलियाओं के 83एनओएस और आवश्‍यक स्‍थानों आदि में दिवारों एवं ढलानों की सुरक्षा जैसे कार्यों के लिए राष्‍ट्रीय राजमार्ग 102 ए पर 134/00 किलोमीटर 202/00 (लंबाई 68 किलोमीटर) के सड़क मरम्‍मत और पुनर्निर्माण कार्य

(कार्य सं. : 102/एमएन/2019-20/30)

68.00 किलोमीटर

53.81 करोड़ रुपये

3.

कार्य सं. : 150 और 39 मणिपुर-2017-18-आरएससीई-015 के अंतर्गत मणिपुर राज्‍य में सड़क सुरक्षा वार्षिक योजना 2017-18 के अंतर्गत राष्‍ट्रीय राजार्ग-39 (नवीन एनएच-102) के 320 किलोमीटर पर राष्‍ट्रीय राजमार्ग-150 (नवीन एनएच-02) के 462 से 464 किलोमीटर में फुटओवर ब्रिज, फुटपाथ, सड़क सूचकों और विपणन आदि में सुधार के लिए सड़क सुरक्षा कार्य  

एफओबी की संख्‍या 3 (तीन)

16.91 करोड़ रुपये

 

कुल

151.5

126.24

****.

एमजी/एएम/एसएस/एसएस



(Release ID: 1645767) Visitor Counter : 265