स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 पर अपडेट


स्‍वस्‍थ होने की दर ने सक्रिय कोविड-19 मामलों को पीछे छोड़ा

स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर करीब 1 लाख

Posted On: 27 JUN 2020 5:50PM by PIB Delhi

कोविड की रोकथाम के लिए राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों के साथ भारत सरकार द्वारा एक के पीछे एक उठाए गए सामूहिक, श्रेणीबद्ध, पूर्व-नियोजित और अत्‍यधिक सक्रिय कदमों के परिणामस्‍वरूप, कोविड-19 के स्‍वस्‍थ मामलों की संख्‍या ने सक्रिय कोविड-19 मामलों को पीछे छोड़ दिया है।

स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों और सक्रिय मामलों के बीच करीब 1 लाख का अंतर हो गया है। आज स्‍वस्‍थ होने वाले मामले सक्रिय मामलों की तुलना में 98,493 अधिक हैं।

हांलाकि सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,97,387 है,इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 2,95,880 है। इस उत्‍साहवर्धक स्थिति के साथ, कोविड मरीजों की स्‍वस्‍थ होने की दर 58.13 प्रतिशत हो गई है।

कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने वाले 15 शीर्ष राज्‍यों में संख्‍या इस प्रकार है :

क्रम संख्‍या

राज्‍य/ संघ शासित प्रदेश

स्‍वस्‍थ होने वालों की कुल संख्‍या

1.

महाराष्‍ट्र

73,214

2.

गुजरात

21,476

3.

दिल्‍ली

18,574

4.

उत्‍तर प्रदेश

13,119

5.

राजस्‍थान

12,788

6.

पश्चिम बंगाल

10,126

7.

मध्‍य प्रदेश

9,619

8.

हरियाणा

7,360

9.

तमिलनाडु

6,908

10.

बिहार

6,546

11.

कर्नाटक

6,160

12.

आन्‍ध्र प्रदेश

4,787

13.

ओडिशा

4,298

14.

जम्‍मू और कश्‍मीर

3,967

15.

पंजाब

3,164

 

15 शीर्ष राज्‍य जहां स्‍वस्‍थ होने की दर इस प्रकार है :

क्रम संख्‍या

राज्‍य/ संघ शासित प्रदेश

स्‍वस्‍थ होने की दर

1

मेघालय

89.1%

2

राजस्‍थान

78.8%

3

त्रिपुरा

78.6%

4

चंडीगढ़

77.8%

5

मध्‍य प्रदेश

76.4%

6

बिहार

75.6%

7

अंडमान और निकोबार द्वीप

72.9%

8

गुजरात

72.8%

9

झारखंड

70.9%

10

छत्‍तीसगढ़

70.5%

11

ओडिशा

69.5%

12

उत्‍तराखंड

65.9%

13

पंजाब

65.7%

14

उत्‍तर प्रदेश

65.0%

15

पश्चिम बंगाल

65.0%

 

भारत में कोविड-19 को समर्पित 1026 नैदानिक प्रयोगशालाएं इस बात की गवाह हैं कि जांच सुविधाएं बढ़ी हैं। इसमें सरकारी क्षेत्र की 741 और निजी 285 प्रयोगशालाएं हैं।

इनका अलग-अलग विवरण नीचे दिया गया है :

  • रीयल टाइम आरटी पीसीआर आधारित जांच प्रयोगशालाएं : 565 (सरकारी: 360+ निजी 205)
  • ट्रूनेट आधारित जांच प्रयोगशालाएं : 374 (सरकारी: 349 + निजी 25)
  • सीबीएनएएटी आधारित जांच प्रयोगशालाएं : 87 (सरकारी: 32 + निजी 55)

पिछले 24 घंटों में नमूनों की जांच संख्‍या बढ़कर 2,20,479 हो गई है। अब तक जांचे गए नमूनों की संख्‍या 79,96,707 है।

कोविड-19 संबंधित तकनीकी मुद्दों पर सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी, दिशा-निर्देश और सलाह के लिए नियमित रूप से देखें:https://www.mohfw.gov.in/और @MoHFW_INDIA

कोविड-19 संबंधी तकनीकी सवाल इस पर technicalquery.covid19[at]gov[dot]in और अन्‍य सवाल ncov2019[at]gov[dot]in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं।

कोविड-19 के बारे में किसी भी सवाल के लिए, कृपया स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के हेल्‍पलाइन नम्‍बर : +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री)पर सम्‍पर्क करें। कोविड-19 पर राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों के हेल्‍पलाइन नम्‍बरों की सूची इस पर उपलब्‍धहै https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf .

*****

एसजी/एएम/केपी/डीसी
 


(Release ID: 1634821) Visitor Counter : 380