विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
आईआईटी गुवाहाटी ने कोविड-19 के लिए सस्ते डायग्नोस्टिक किट विकसित किए
Posted On:
19 JUN 2020 2:21PM by PIB Delhi
नॉवेल कोरोनावायरस के चंगुल से बाहर निकलने के लिए सटीक परीक्षण करने बहुत ज़रूरी हैं। इसी संबंध में कोशिशों को आगे बढ़ाते हुए, आरआर एनिमल हेल्थकेयर लिमिटेड और गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) के साथ मिलकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने कम लागत वाले नैदानिक किट विकसित किए हैं। ये वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम) किट, आरटी-पीसीआर किट और आरएनए आइसोलेशन किट हैं।
वीटीएम किट पहले पड़ाव वाले स्रोत हैं जिनका उपयोग नाक और मुंह के स्वाब नमूनों को व्यक्तिगत स्रोत से इकट्ठा करके संस्कृति और परीक्षण के लिए सुरक्षित रूप से प्रयोगशाला ले जाने के लिए किया जाता है। इस अवधि के दौरान, अगर वायरस मौजूद है तो नमूनों को परीक्षण प्रक्रिया पूरी होने तक अछूता रहना चाहिए। इस किट में एसएआरएस-सीओवी-2 के संग्रह और परिवहन के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया व्यापक समाधान भी शामिल है।
आईआईटी गुवाहाटी के प्रमुख शोधकर्ता प्रो. परमेश्वर कृष्णन अय्यर ने कहा, “इन किटों की लागत को नीचे लाने के लिए हमने स्थानीय बाजार में उपलब्ध सामग्री का उपयोग किया है और ये विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सुझावों के अनुसार ही हैं। हमने इन किटों के दो बैच राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम और जीएमसीएच को सौंप दिए हैं। हम इसे बड़ी आबादी के लिए उपलब्ध कराने के लिए थोक में बना रहे हैं”।
