इस्पात मंत्रालय
                
                
                
                
                
                
                    
                    
                        श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने इस्पात मंत्रालय में सचिव पद का कार्यभार संभाला 
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                01 JUN 2020 3:22PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी, आईएएस (जम्मू-कश्मीर : 1987) ने आज इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार में सचिव पद का कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व श्री त्रिपाठी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में विशेष सचिव और  स्थापना अधिकारी के पद पर तैनात थे। 
****
एसजी/एएम/आरके/डीसी
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1628368)
                Visitor Counter : 392