सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

बीएस छह के लिए एल7 (क्वाड्रिसाइकिल) श्रेणी के लिए उत्सर्जन मानदंड अधिसूचित




प्रविष्टि तिथि: 24 MAY 2020 5:56PM by PIB Delhi

      सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 22 मई 2020 को  बीएस 6 के लिए एल7 (क्वाड्रिसाइकिल) श्रेणी के उत्सर्जन मानदंडों के बारे में अधिसूचना जीएसआर 308 () जारी की है। ये मानदंड अधिसूचना की तारीख से लागू होते हैं। यह अधिसूचना भारत में सभी एल, एम और एन श्रेणी के वाहनों के लिए बीएस छह की प्रक्रिया को पूरा करती है। उत्सर्जन मानदंड डब्ल्यूएमटीसी चक्र के साथ यूरोपीय संघ के अनुरूप हैं। परीक्षण की प्रक्रिया एआईएस 137-भाग 9 में रखी गई है।

*****

एसजी/एएम/वीएस/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1626597) आगंतुक पटल : 478
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu , Manipuri , Punjabi , Odia , Telugu