वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

अप्रैल, 2020 में थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष: 2011-12 = 100)

Posted On: 14 MAY 2020 11:55AM by PIB Delhi

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के आर्थिक सलाहकार के कार्यालय ने अप्रैल, 2020 के लिए थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) जारी किया है।

कोविड-19 महामारी के फैलाव के कारण अप्रैल, 2020 में थोक बाजार में उत्पादों के सीमित लेन-देन के मद्देनजर  पर्याप्तता के सिद्धांतों का पालन करते हुए डब्ल्यूपीआई  के चुनिंदा उप-समूहों/समूहों की कीमतों में हुए उतार-चढ़ाव को जारी करने का निर्णय लिया गया है। निर्मित उत्पाद समूह के सूचकांक की अनुपलब्धता के कारण अप्रैल, 2020 के लिए सभी जिंसों के थोक मूल्य सूचकांक की गणना नहीं की जा सकी।

 

प्रमुख जिंस (कमोडिटी) समूहों के सूचकांक और डब्ल्यूपीआई आधारित महंगाई दर में हुए उतार-चढ़ाव का सार नीचे दिया गया है: -

 

डब्ल्यूपीआई आधारित सूचकांक और मुद्रास्फीति की वार्षिक दर (%)*

सभी जिंस/प्रमुख समूह

भारित (%)

फरवरी-2020 (अंतिम)

      मार्च-2020 (अनंतिम)

अप्रैल-2020 (अनंतिम)

सूचकांक

मुद्रास्फीति

सूचकांक

मुद्रास्फीति

सूचकांक

मुद्रास्फीति

सभी जिंस

100.00

122.2

2.26

121.1

1.00

-

-

I. प्राथमिक वस्‍तुएं

22.60

142.8

6.49

139.5

3.72

138.2

-0.79

 II.ईंधन और बिजली

13.20

103.6

3.08

100.7

-1.76

92.4

-10.12

III. विनिर्मित उत्‍पाद

64.20

118.8

0.51

118.7

0.34

-

-

डब्ल्यूपीआई  खाद्य सूचकांक

24.40

148.1

7.24

146.1

5.49

146.6

3.60

नोट * पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में गणना की गई मुद्रास्फीति की वार्षिक दर

 

मुद्रास्फीति की वार्षिक दर (% में, वार्षिक आधार पर) डब्ल्यूपीआई पर आधारित (2011-12)

Description: https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001RP29.png

 

प्राथमिक वस्‍तुएं (भारित 22.62%)

इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 139.5 अंक (अनंतिम) से (-)0.9% घटकर अप्रैल 2020 में 138.2 अंक (अनंतिम) रह गया। पिछले महीने की तुलना में खनिजों (2.3%), खाद्य वस्‍तुओं (0.7%) और अखाद्य वस्‍तुओं (0.1%) की कीमतें बढ़ गईं, जबकि कच्‍चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस (-24.7%) की कीमतों में गिरावट आई।  

­ईंधन और बिजली (भारित  13.15%)

इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 100.7 अंक (अनंतिम) से (-)8.2 %  घटकर अप्रैल 2020 में 92.4  अंक (अनंतिम) रह गया। पिछले महीने की तुलना में खनिज तेल समूह (-14.11%) और बिजली (-3.39%) की कीमतों में गिरावट आई, जबकि कोयले की कीमतें अपरिवर्तित रहीं।

विनिर्मित उत्पाद  (भारित 64.23%)

अप्रैल, 2020 में बाजार में उत्पादों के सीमित लेन-देन के मद्देनजर निर्मित उत्पादों के प्रमुख समूहों/उप-समूहों के केवल सीमित आंकड़े ही जारी करने का निर्णय लिया गया है।  पिछले महीने की तुलना में अप्रैल 2020 में खाद्य उत्पादों के विनिर्माण की कीमतें (-0.29%), फार्मास्यूटिकल्स, औषधीय रसायन एवं वानस्पतिक उत्पादों के विनिर्माण की कीमतें (-0.15%) और बुनियादी धातुओं के विनिर्माण की कीमतें (-0.84%) अनंतिम रूप से गिर गईं, जबकि रसायन एवं रासायनिक उत्पादों के विनिर्माण की कीमतें (0.86%) और पेय पदार्थों के विनिर्माण की कीमतें (0.24%) अनंतिम रूप से बढ़ गईं।

डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक (भारित 24.38%)

खाद्य सूचकांक, जिसमें प्राथमिक वस्‍तु समूह की 'खाद्य वस्‍तुएं' और निर्मित उत्पाद समूह के 'खाद्य उत्पाद' शामिल हैं, मार्च 2020 के 146.1 अंक से अनंतिम रूप से बढ़कर अप्रैल 2020 में 146.6 अंक हो गया है। उधर, डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर मार्च, 2020 के 5.49% से घटकर अप्रैल, 2020 में 3.60% रह गई।

 

अप्रैल 2020 में अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक और मुद्रास्फीति की दर से जुड़ी विस्‍तृत जानकारी जानने के लिए यहां क्लिक करें

 

 ***

एएम/आरआरएस- 6579                         

 



(Release ID: 1623770) Visitor Counter : 2288