खान मंत्रालय

फरवरी 2020 में खनिज उत्पादन (अनंतिम)

Posted On: 29 APR 2020 2:50PM by PIB Delhi

फरवरी-2020 के महीने में देश में खनिज उत्पादन और उत्खनन क्षेत्र का सूचकांक (आधार: 2011-12=100) 123.7 पररहा, जो फरवरी2010की तुलना में 10.0 प्रतिशतप्रतिशत अधिक था। अप्रैल-फरवरी2019-20 के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में (+) 1.9प्रतिशत रही। भारतीय खनन ब्यूरो के खनन एवं खनिज सांख्यिकीय विभाग खनन क्षेत्र की सांख्यिकीय और इस सूचना के जारी करने के लिए नोडल एजेंसी के रुप में काम करता है।

फरवरी 2020 में महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन का स्तर इस प्रकार रहा: कोयला 780 लाख टन, लिग्नाइट 47लाख टन, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) 2257मिलियन क्यूबिक घन मीटर, पैट्रोलियम (अपरिष्कृत) 24लाख टन, बॉक्साइट 2190हजार टन, क्रोमाइट 395 हजार टन, तांबा ग़ार 5हजार टन, सोना 162किग्रा., लौह अयस्क 239 लाख टन, सीसा ग़ारा 32हजार टन, मैग्नीज अयस्क 276हजार टन, जिंक ग़ारा 142 हजार टन, ऐप्टाइट और फास्फेट 136हजार टन, लाइम स्टोन 327लाख टन, मैग्नेसाइट 11हजार टन और डायमंड 2720कैरेट।

फरवरी2019 की तुलना में फरवरी2020 के दौरान जिन महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई–फॉस्फोराइट (33.2 प्रतिशत), जिंक ग़ारा (33.2 प्रतिशत, लौह अयस्क (31.3 प्रतिशत), क्रोमाइट (18.2 प्रतिशत), लौह अयस्क (14.2 प्रतिशत) कोयला (11.7 प्रतिशत), मैग्नीज अयस्क (3.3 प्रतिशत), लिग्नाइट '(2.6 प्रतिशत) और' बॉक्साइट '(1.3 प्रतिशत)। जिन महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई उनमें 'कॉपर कंसट्रेट' [(-) 60.7 प्रतिशत], 'गोल्ड' [(-) 29.6 प्रतिशत], 'नेचुरल गैस (उपयोग)' [(-) 9.6 प्रतिशत], 'पेट्रोलियम (क्रूड)' [(-) 6.4 प्रतिशत] और 'फॉस्फोराइट' [(-) 1.8 प्रतिशत] शामिल हैं।

*****

एएम/वीएस



(Release ID: 1619291) Visitor Counter : 298