आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय

स्मार्ट सिटी कल्याण-डोंबिवली का कोविड-19 डैशबोर्ड अब आम जनता के लिए खुला

प्रविष्टि तिथि: 29 APR 2020 12:34PM by PIB Delhi

कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) ने हाल ही में घोषणा की है कि केडीएमसी क्षेत्र में कोविड-19 स्थिति के बारे में एक डैश बोर्ड अब सार्वजनिक जनता के लिए उपलब्ध है। इस पेज को नगर निगम की वेबसाइट और नगर शासन के अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स (जैसे फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम) के साथ लिंक कर दिया गया है और आम जनता के देखने के लिए खुला हुआ है।

डैशबोर्ड को https://kdmc-coronavirus-response-skdcl.hub.arcgis.com/पर देखा जा सकता है।

डैशबोर्डकी मुख्य विशेषता यह है कि ड्राप मेनु का उपयोग कर, नागरिक अब किसी भी मतदाता वार्ड के बारे में कोविड की स्थिति और संबंधित ग्राफ की स्थिति जान सकते हैं। नागरिक नगर के स्थानिक मानचित्र पर संबंधित वार्डों पर क्लिक करने के द्वारा स्थिति की जानकारी ले सकते हें। डैशबोर्ड सैटेलाइट व्यू, रोड मैप अत्यादि जैसे विकल्पों से पृष्ठभूमि बेस मैप को परिवर्तित करने के द्वारा मानचित्रों को देखने का विविध विकल्प भी उपलब्ध कराता है।

 

कोविड मामलों के केडीएमसी सिटी स्तरीय विवरण

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001JBBR.gif

 वार्ड वार विवरण के साथ सिटी स्तर पर केडीएमसी कोविड मामले

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002CMYY.gif

 

 चिन्हित वार्ड के लिए केडीएमसी कोविड मामले

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003ZXO0.gif

 

 

कोविड मामलों की केडीएमसी तिथि वार स्थिति

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004Y7ZW.gif

कोविड मामलों की केडीएमसी वार्ड वार स्थिति

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005E1IZ.gif

 

एएम/एसकेजे


(रिलीज़ आईडी: 1619204) आगंतुक पटल : 498
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu