भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

सीसीआई ने जेएसडबल्यू प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा बीएमएम इस्पात लिमिटेड में बहुसंख्य शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 24 APR 2020 6:01PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने जेएसडबल्यू प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (जेपीएल) द्वारा बीएमएम इस्पात लिमिटेड (बीएमएम) में बहुसंख्य शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दी।

जेपीएल, जेएसडबल्यू समूह का हिस्सा है, जो लोहा / स्पंज आयरन, कोक ड्राई क्वेंनचिंग और कैप्टिव बिजली उत्पादन के निर्माण के व्यवसाय में है, जिसका उपयोग अंततः जेएसडबल्यू के लिए जॉब-वर्क आधार पर इस्पात और इस्पात उत्पादों के निर्माण के लिए किया जाता है।

बीएमएम, भारत में पंजीकृत एक कंपनी है, जो (i) लौह अयस्क पिलेट (ii) स्पंज आयरन; (iii) टीएमटी बार और (iv) सेमी समेत स्टील उत्पादों के निर्माण और बिक्री का व्यवसाय करती है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।

****

एएम / जेके/डीए



(Release ID: 1617938) Visitor Counter : 158