रक्षा मंत्रालय

डीआरडीओ ने पीपीई परीक्षण सुविधा डीआरडीई ग्वालियर से आईएनएमए दिल्ली स्थानांतरित की

Posted On: 16 APR 2020 4:58PM by PIB Delhi

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने वैयक्तिक सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और मास्क की सुपुर्दगी को तेज करने और समय की बचत   के लिए परीक्षण सुविधा को रक्षा अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई), ग्वालियर से नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान/इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (आईएनएमएएस), दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया है। आईएनएमएएस डीआरडीओ की एक अन्य प्रमुख जीव विज्ञान प्रयोगशाला है। आईएनएमएएस में बॉडी सूट और मास्क के परीक्षण और मूल्यांकन की सुविधा पूरी तरह से परिचालन में है। प्रयोगशाला में इन मदों के 50 से अधिक बैचों का परीक्षण पहले ही किया जा चुका है।

कोविड-19 से निपटने में सबसे अग्रणी डीआरडीई ग्वालियर को एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड द्वारा विदेशों से प्राप्त मास्क को विभिन्न एजेंसियों को वितरित करने से पहले इनके दावों की पुष्टि करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

****

एबीबी/एसएस/नामपी/केए/डीके/प्रेमी/एडीए/डीएस



(Release ID: 1615117) Visitor Counter : 337