सूचना और प्रसारण मंत्रालय

पहले अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्‍मान के लिए प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई, 2019 है

Posted On: 26 JUN 2019 4:06PM by PIB Delhi

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस, 2019 के अवसर पर प्रिंट और इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया (रेडियो और टेलीविजन दोनों) में व्‍यापक कवरेज के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि पहले अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्‍मान (एआईडीएमएस) के लिए मीडिया कंपनियां 5 जुलाई,2019 त‍क aydms.mib[at]gmail[dot]com  पर अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकती हैं। प्रविष्टियां जमा करने के विस्‍तृत दिशा-निर्देश सूचना व प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं।

 

****

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/जेके/जीआरएस-1756  

 


(Release ID: 1575806) Visitor Counter : 236