मंत्रिमण्‍डल

मंत्रिमंडल को जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत और ब्राजील के बीच समझौते से अवगत कराया गया

Posted On: 15 APR 2019 12:32PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल को जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत और ब्राजील के बीच मई 2018 में हुए समझौते से अवगत कराया गया।

भारत और ब्राजील के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अंतर्गत नवोन्‍मेष में सहयोग हेतु द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये गये थे। इसका उद्देश्‍य जैव-प्रौद्योगिकी शिक्षाप्रशिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में ठोस रणनीतिक योजना विकसित करना है।

सहयोग के प्रमुख क्षेत्र हैं-

जैव औषधि और स्‍वास्‍थ्‍यविशेषकर जैव आधारित उत्‍पाद।

कृषि प्रजनन अभ्‍यास।

जैव ईंधन और जैव ऊर्जा।

नैनो प्रौद्योगिकी और जैव यंत्र विन्‍यास।

जैव विविधता और वर्गीकरण विज्ञान।     

         

*****

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/जेके/एसएस-949



(Release ID: 1570635) Visitor Counter : 256