मंत्रिमण्‍डल

नशीली दवाओं और मादक पदार्थों की तस्‍करी की रोकथाम के लिए भारत और उज्‍बेकिस्‍तान के बीच परस्‍पर सहयोग के समझौता ज्ञापन को कैबिनेट की मंजूरी

Posted On: 26 SEP 2018 4:21PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नशीली दवाओं और मादक पदार्थों की तस्‍करी की रोकथाम के लिए भारत और उज्‍बेकिस्‍तान के बीच परस्‍पर सहयोग के समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है।

लाभ:

इस करार से नशीली दवाओं और मादक पदार्थों की तस्‍करी को रोकने के लिए दोनों देशों के परस्‍पर सहयोग से प्रभावी नियम बनाए जा सकेंगे। इसके जरिए दोनों देशों की सरकारों के बीच संस्‍थागत स्‍तर पर प्रभावी संपर्क भी स्‍थापित किया जा सकेगा। करार के लागू होने के साथ ही अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर हो रही नशीली दवाओं की तस्‍करी पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी।



***

वीके/आर.के.मीणा/एमएस/एसके-10385



(Release ID: 1547690) Visitor Counter : 127