वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के केंद्रीय मंत्री 2026-27 के केंद्रीय बजट के बाद पूरे भारत के युवाओं के साथ संवाद करेंगी


देश भर से आए 30 युवा 1 फरवरी को बजट पेशी की संसद की लाइव कार्यवाही देखेंगे

प्रविष्टि तिथि: 30 JAN 2026 7:07PM by PIB Delhi

2026-27 के केंद्रीय बजट की प्रस्तुति के बाद, वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 30 कॉलेज छात्रों के साथ संवाद करेंगी।इस पहल के हिस्से के रूप में, कॉलेज छात्र लोकसभा गैलरी से केंद्रीय बजट की लाइव प्रस्तुति को देखने का अवसर प्राप्त करेंगे, जो वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण संसदीय कार्यवाहियों में से एक है।ये छात्र वाणिज्य, अर्थशास्त्र, चिकित्सा शिक्षा और विभिन्न राज्यों से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों सहित विविध शैक्षणिक अनुशासनों से हैं।

छात्र वित्त मंत्रालय का भी दौरा करेंगे, जो कर्तव्य भवन-1 में स्थित है, वहां ये विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे ताकि मंत्रालय की कार्यप्रणाली, नीति निर्माण प्रक्रिया तथा राष्ट्र निर्माण में संस्थाओं की भूमिका को समझ सकें।

शाम को बाद में, श्रीमती सीतारामन छात्रों के साथ संवाद करेंगी तथा बजट की प्रमुख प्राथमिकताओं, भारत के भविष्य के लिए उसके दृष्टिकोण तथा युवाओं पर उसके प्रभावों पर मुक्त चर्चा करेंगी। छात्र भी अपने विचार, दृष्टिकोण तथा आकांक्षाओं को साझा करेंगे तथा संवाद के दौरान युवाओं एवं राष्ट्र के संबंध में अपने मत व्यक्त करेंगे।

यह पहल छात्रों को वित्त, अर्थव्यवस्था, शासन तथा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान करने का उद्देश्य रखती है, साथ ही भारत की वित्तीय एवं संसदीय प्रक्रियाओं में युवाओं की सूचित एवं रचनात्मक भागीदारी को प्रोत्साहित करती है।

बजट तैयार करने की प्रक्रिया के दौरान, विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से नागरिकों, जिसमें युवा भी शामिल हैं, से विभिन्न सुझाव मांगे गए , जो आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 में प्रतिबिंबित होंगे।

***

पीके/केसी/एमएम/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2221001) आगंतुक पटल : 101
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , Kannada , English , Urdu , Marathi , Gujarati , Telugu