प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के बारामती में विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया

प्रविष्टि तिथि: 28 JAN 2026 11:22AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के बारामती जिले में हुए भीषण विमान हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री मोदी ने कहा, इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और साहस मिले, इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।

प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट में लिखा:

महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुखद विमान हादसे से मैं बहुत व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है। इस गहन शोक की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और साहस मिले, इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।

"महाराष्ट्रतील बारामती येथे झालेल्या दूरदैवी विमान अपघटामुळे मी अत्यंत दुःखी आहे। या अपघातत आपल्या प्रियजनना गमावलेया सर्वांच्या दुःखत मी सहभागी आहे। या दुःखच्या क्षणी शोकाकुल कुतुबन्ना शक्ति और धैर्य मिळो, हाय प्रार्थना करतो।"

***

पीके/केसी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2219506) आगंतुक पटल : 164
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam