रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वंदे भारत शयनयान रेलगाड़ी यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गई है


टिकट काउंटर खुलते ही कुछ ही घंटों में इस रेलगाड़ी की पहले दिन की यात्रा के सभी टिकट बुक हुए

प्रविष्टि तिथि: 20 JAN 2026 7:57PM by PIB Delhi

कामाख्या (केवाईक्यू) और हावड़ा (एचडब्ल्यूएच) के बीच चलने वाली वंदे भारत शयनयान रेलगाड़ी (रेलगाड़ी संख्या 27576) की पहली व्यावसायिक यात्रा को यात्रियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। पीआरएस और अन्य साइटों के माध्यम से टिकट बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर सभी सीटें बुक हो गईं। सीटों की इतनी जल्दी बुकिंग होना यात्रियों की उस उत्सुकता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है जिसके चलते वे 17 जनवरी, 2026 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन की गई वंदे भारत शयनयान रेलगाड़ी की गति, आराम और आधुनिक सुविधाओं का अनुभव करना चाहते हैं।

यह रेलगाड़ी 22 जनवरी 2026 से कामाख्या से और 23 जनवरी 2026 से हावड़ा से अपनी पहली व्यावसायिक यात्रा शुरू करेगी। इस नई रेल सेवा के लिए टिकट बुकिंग 19 जनवरी 2026 को सुबह 8:00 बजे शुरू हुई। 24 घंटे से भी कम समय में सभी श्रेणियों के टिकट पूरी तरह बिक गए, जो इस प्रीमियम सेमी-हाई-स्पीड रेल सेवा के प्रति जनता के जबरदस्त उत्साह को दर्शाता है।

अपनी पहली ही व्यावसायिक यात्रा में मिली इस शानदार प्रतिक्रिया से यात्रियों की तेज, सुरक्षित और अधिक आरामदायक रेल यात्रा विकल्पों के प्रति बढ़ती रुचि स्पष्ट दिखाई देती है। कामाख्या-हावड़ा वंदे भारत शयनयान रेलगाड़ी से पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के बीच कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना है, जो आधुनिक सुविधाएं, बेहतर यात्रा समय और विश्व स्तरीय रात्रिकालीन यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।

कुछ ही घंटों में पूरी तरह बुक हो जाने की स्थिति भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की जा रही आधुनिक रेल सेवाओं के प्रति यात्रियों के विश्वास और उत्साह का एक मजबूत प्रमाण है, जो इस क्षेत्र के लिए प्रीमियम रेल कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ती है।

****

पीके/केसी/एमकेएस/डीके


(रिलीज़ आईडी: 2216601) आगंतुक पटल : 181
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Gujarati , Odia , Tamil , Kannada