महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
पोषण का उत्सव, राष्ट्र का पोषण
पोषण पखवाड़ा 2025 की झलकियां
Posted On:
22 APR 2025 3:34PM by PIB Delhi
मेट्रो की सड़कों से लेकर गांव की गलियों तक पोषण पखवाड़ा 2025 ने 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण और कल्याण के एक जीवंत उत्सव में पूरे भारत को एक साथ ला दिया। अपने 7वें संस्करण में इस अभियान ने मातृ और बाल पोषण, लाभार्थियों के लिए डिजिटल पहुंच और बचपन के मोटापे से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया। आंगनवाड़ी केंद्रों से लेकर स्कूलों तक, सरकार से लेकर जमीनी स्तर तक सामूहिक कार्रवाई द्वारा संचालित - इस वर्ष के पखवाड़े ने प्रौद्योगिकी, रचनात्मकता और देखभाल द्वारा संचालित पोषण को एक राष्ट्रव्यापी मिशन में बदल दिया। आइए, भारत भर की उन प्रेरणादायक गतिविधियों को देखने के लिए एक दृश्य यात्रा करें जिन्होंने पोषण पखवाड़ा 2025 को जीवंत बना दिया।
एक अधिक स्वस्थ भारत की ओर: विभिन्न राज्यों में जागरूकता गतिविधियां



सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता पैदा करना

हिमाचल प्रदेश

जम्मू और कश्मीर
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जमीनी स्तर तक पहुंचना


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी पीछे न छूटे

मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश
गुजरात चंडीगढ़

भोजन का जश्न

विकास निगरानी
पोषण ट्रैकर ऐप

पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें।
***
एमजी/केसी/आईएम/एसवी
(Release ID: 2123481)
Visitor Counter : 170