सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत के गेमिंग नवाचार को वैश्विक मंचों पर प्रदर्शित करने के लिए वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स), आईईआईसी और विंजो ने टेक ट्रायम्फ सीजन 3 लॉन्च किया

देश की सबसे बड़ी गेमिंग प्रतियोगिता टेक ट्रायम्फ सीजन 3 में जीत हासिल कीजिए और सैन फ्रांसिस्को में 17-21 मार्च को होने वाली गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2025 में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका पाइए

वेव्स की ओर से सुनहरे मौके की पेशकश : 20 फरवरी तक अपना फॉर्म जमा करें, रजिस्ट्रेशन जल्द ही बंद होने वाले हैं, मौका हाथ से नहीं जाने दें

Posted On: 15 FEB 2025 5:32PM by PIB Delhi

गेमिंग उद्योग में करियर बनाने की ख्वाहिश है, लेकिन सही प्लेटफॉर्म और फंडिंग की कमी है? वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) टेक ट्रायम्फ सीजन 3 में आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर दे रहा है, आप चाहे भारत में हों या विदेश में! घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के प्रतिभागियों के लिए खुली इस चुनौती के लिए अब आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है।

देश की सबसे बड़ी गेमिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सैन फ्रांसिस्को में 17 से 21 मार्च तक गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (जीडीसी) 2025 में  और बाद में भारत में वेव्स में पूरी तरह से प्रायोजित आधार पर अपने उत्पाद, आईपी और तकनीक का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

 

 

टेक ट्रायम्फ प्रोग्राम

टेक ट्रायम्फ प्रोग्राम (टीटीपी) को इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (आईईआईसी) द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) के साथ साझेदारी में क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन - 1 के अंतर्गत लॉन्च किया गया है। वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) से पहले, यह चैलेंज गेम डेवलपर कॉन्फ्रेंस, 2025 में वेव्स और इंडिया पैवेलियन के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की गेमिंग प्रतिभा की पहचान करेगा, मान्यता प्रदान करेगा और प्रदर्शित  करेगा।

1,000 से अधिक पंजीकरण पहले ही हो चुके हैं, जबकि भारत का गेमिंग इकोसिस्टम टेक ट्रायम्फ सीजन 3 गतिशील और वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त ‘मेड इन इंडिया’ टेक उद्योग के लिए देश की महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर स्थायी प्रभाव डालने के लिए तैयार है।

यह पहल गेमिंग तकनीक और बौद्धिक संपदा में वैश्विक महाशक्ति बनने के भारत के विजन के अनुरूप है, जिसे भारत के एवीजीसी और (विस्तारित वास्तविकता) एक्‍स आर सेक्‍टरों के विकास से बल मिला है, जो अब अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। फिक्की-ईवाई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मीडिया क्षेत्र में डिजिटल और ऑनलाइन गेमिंग में सबसे अधिक वृद्धि हुई है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें : https://www.thetechtriumph.com/

प्रतियोगिता के चरण

1. 20 फरवरी, 2025 – गेम सबमिशन

प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करें

2. 23 फरवरी, 2025 – विशेषज्ञ द्वारा मूल्यांकन

चयनित उम्मीदवार जूरी के सामने प्रस्तुति देंगे

3. 28 फरवरी, 2025 – ग्रैंड फिनाले

परिणामों की घोषणा

4. 5 मार्च, 2025 – इवेंट के लिए तैयारी

वैश्विक स्तर पर प्रदर्शन के लिए हमारे साथ तैयारी करें

 

पात्रता मानदंड

यह प्रतियोगिता इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम के भीतर सभी संस्थाओं या व्यक्तियों के लिए खुली है, जिनमें गेमिंग से संबंधित तकनीकों के साथ-साथ डेवेलपर्स, स्टूडियो, स्टार्टअप तथा पीसी, कंसोल और मोबाइल गेम पर केंद्रित तकनीकी कंपनियां शामिल हैं। प्रतिभागी विकास के किसी भी चरण में हो सकते हैं, लेकिन उनके पास कम से कम वर्किंग प्रोटोटाइप होना चाहिए।

गेमिंग स्टूडियो और ईस्पोर्ट्स - व्यक्तिगत डेवेलपर्स, स्टूडियो, गेम (पीसी/मोबाइल/कंसोल) बनाने वाले इंडी स्टार्टअप और ईस्पोर्ट्स में शामिल संस्थाएं, जिनमें इवेंट प्रोडक्शन और टैलेंट मैनेजमेंट, ईस्पोर्ट्स क्लब और ईस्पोर्ट्स इन्फ्लुएंसर शामिल हैं।

गेमिंग कारोबार - गेमिंग कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण कार्यों के लिए समाधान विकसित करने वाले व्यवसाय: भुगतान, सुरक्षा, लाइव ऑप्स, संबद्धता, वितरण, मुद्रीकरण, स्थानीयकरण, गुणवत्ता आश्वासन, कानूनी और वित्तीय सेवाएं।

 

भाग किस प्रकार लें

चरण 1: गेम सबमिशन: प्रतियोगिता की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध प्रतियोगिता फ़ॉर्म के माध्यम से अपना गेम सबमिट करके अपनी यात्रा शुरू करें।

चरण 2: विशेषज्ञ मूल्यांकन: हमारे सम्मानित विशेषज्ञों का पैनल सभी सबमिशन की सावधानीपूर्वक समीक्षा करेगा, बेहतरीन प्रविष्टियों को पिचिंग राउंड के लिए चयन करेगा। पिच किए जाने के बाद, प्रतिष्ठित जूरी द्वारा अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे।

चरण 3: इवेंट के लिए तैयारी: विजेताओं की घोषणा होते ही, हमारे आयोजक तुरंत उनसे संपर्क करेंगे और आयोजनों में उनके प्रमुख प्रदर्शन के लिए तैयारी करने में उनका मार्गदर्शन और सहायता करेंगे।

 

aboutUsImage

 

टेक ट्रायम्फ के विभिन्न सीज़नों के बारे में

टेक ट्रायम्फ शीर्ष गेमिंग और इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट इनोवेटर्स की पहचान करने और उन्हें सशक्त बनाने से संबंधित एक प्रतियोगिता है।

 

टेक ट्राइंफ: भारत सीजन 3

टीटीटी भारत सीजन 3 का उद्देश्य इनोवेटर्स को वैश्विक मंचों पर प्रस्‍तुति देने का अवसर प्रदान करके तकनीक के क्षेत्र में भारत को विश्व मंच पर अग्रणी बनाना है। टीटीटी अत्याधुनिक नवाचारों को बढ़ावा देने, प्रतिभागियों को वैश्विक मंच पर अपनी तकनीकों का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करता है।

 

टेक ट्रायम्फ: भारत सीजन 2

टेक ट्रायम्फ भारत के सीजन 2 ने डेवेलपर्स को ब्राजील के साओ पाउलो में गेम्सकॉम लैटम 2024 के दौरान इंडिया पैवेलियन में भारत के विकसित हो रहे गेमिंग इकोसिस्टम को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया।

 

टेक ट्रायम्फ: भारत सीज़न 1

भारत टेक ट्रायम्फ का सीज़न1 - विंजो और आईजीडीसी के बीच सहयोग ने डेवेलपर्स को सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में जीडीसी 2024 में भारत के संपन्न गेमिंग परिदृश्य को प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया।

 

वैश्विक मंचों पर टीटीपी विजेता चमके

पिछले संस्करणों में, विंजो और आईईआईसी द्वारा टीटीपी ने 10 विजेताओं को जीडीसी 2024 (इंडिया पैवेलियन), गेम्सकॉम (जर्मनी और ब्राजील) और ब्राजील गेमिंग शो जैसे प्रतिष्ठित वैश्विक आयोजनों में अपने गेम्स दिखाने का अवसर दिया है। उद्योग जगत और सरकार की शीर्ष हस्तियों  - जिनमें भारत सरकार के पूर्व सचिव रोहित कुमार सिंह, ब्राजील में राजदूत सुरेश के रेड्डी, इन्फो एज के सह-संस्थापक संजीव भीकचंदानी और कलारी कैपिटल के एमडी राजेश राजू शामिल हैं, के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने का अवसर मिला है।

 

गेम डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (जीडीसी) क्या है

गेम डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (जीडीसी) उन डेवेलपर्स के लिए दुनिया का सबसे बेहतरीन इवेंट है जो हमारे पसंदीदा गेम बनाते हैं। जीडीसी रचनात्मकता, नवाचार और उत्कृष्टता का गंतव्य है।

पिछले 30 वर्षों में, जीडीसी ने हज़ारों डेवेलपर्स को सीखने, आगे बढ़ने और परस्पर जुड़ने के लिए एक साथ लाया है। चाहे आप गेम डेवेलपर हों, प्रमुख उद्योगपति हों या अपनी पहुंच बढ़ाने और अपनी क्षमता सिद्ध करने की ओर अग्रसर कंपनी हों, जीडीसी आपके लिए एक बेहतरीन जगह है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/आरके/डीए



(Release ID: 2103654) Visitor Counter : 210